गया: कोर्ट के माध्यम से थाने में दर्ज मामले का अनुसंधान किये बगैर आरोपितों को जेल भेजने के कारण निलंबित हुए एसआइ सुबोध कुमार को एसएसपी गणोश कुमार ने निलंबन से मुक्त कर दिया है. अब उनकी पोस्टिंग किसी थाने में की जा सकती है. फिलहाल, पदस्थापना के इंतजार में वह पुलिस लाइंस में हैं. सूचना है कि इसी मामले में निलंबित डेल्हा थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष एसआइ अबुजर हुसैन अंसारी को भी इस माह में निलंबन से मुक्त किया जा सकता है.
गौरतलब है कि डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटकी नवादा मुहल्ले में दलित परिवार के चार लोगों को पुलिस ने पकड़ कर जेल भेज दिया था, जबकि उक्त लोगों के विरुद्ध कोर्ट के माध्यम से मारपीट व लूटपाट करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसके तुरंत बाद ही लोगों को जेल भेजने के मामले की शिकायत 18 अप्रैल को परिसदन में दलित महिलाओं ने डीजीपी अभयानंद से की.
डीजीपी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और एसएसपी को आदेश दिया कि इस मामले में थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगें. एसएसपी ने थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा. लेकिन, स्पष्टीकरण का जवाब संतोषजनक नहीं दिये जाने के बाद एसएसपी ने थानाध्यक्ष अबुजर हुसैन अंसारी व इस कांड के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर सुबोध कुमार को निलंबित कर दिया था.