गया: प्लस-टू किसान उच्च विद्यालय बगदाहा का भवन वर्ष 2009 से अधूरा पड़ा है. इससे यहां के शिक्षकों व कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है. इस संबंध में स्कूल की प्राचार्य आरपी वर्मा ने लिखित शिकायत भी की है.
इसमें कहा गया है कि राज्य सरकार के शिक्षा विभाग से स्कूल भवन बनाने के लिए 26 लाख रुपये मिले थे. इस राशि का प्रबंध समिति के निर्णय के अनुसार कार्यपालक अभियंता को चेक से दे दिया गया. 2010 के जनवरी से स्कूल भवन बनाने का काम शुरू किया गया. छह माह तक ढ़लाई स्तर तक दीवार बन कर तैयार हो गयी.
इसकी जानकारी सूचना विभाग को दे दी गयी. लेकिन, इधर प्लस-टू में नामांकन शुरू होने के साथ ही विद्यार्थियों की संख्या काफी बढ़ गयी है. संख्या के अनुपात में भवन नहीं रहने के कारण विद्यार्थियों को बैठने की जगह भी नहीं है. इसके विरोध में आयुक्त मगध प्रमंडल ,जिला पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, क्षेत्रीय उपनिदेशक के कार्यालय के सामने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया जायेगा. इस प्रदर्शन में छात्र, शिक्षक व अभिभावक भी शामिल होंगे.