28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ाये जायेंगे सीसीटीवी कैमरे

बोधगया: बोधगया स्थित मशहूर महाबोधि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की जायेगी. इस मामले में बुधवार को डीआइजी नैयर हसनैन खान ने एक समीक्षा बैठक भी की. बैठक में श्री खान के अतिरिक्त एसएसपी गणोश कुमार, सिटी एसपी चंदन कुशवाहा, एसडीओ मकसूद आलम, बोधगया के थानाध्यक्ष टीएन तिवारी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. […]

बोधगया: बोधगया स्थित मशहूर महाबोधि मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की जायेगी. इस मामले में बुधवार को डीआइजी नैयर हसनैन खान ने एक समीक्षा बैठक भी की. बैठक में श्री खान के अतिरिक्त एसएसपी गणोश कुमार, सिटी एसपी चंदन कुशवाहा, एसडीओ मकसूद आलम, बोधगया के थानाध्यक्ष टीएन तिवारी व अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.

बोधगया टेंपल मैनेजमेंट कमेटी (बीटीएमसी) के प्रतिनिधि के रूप में भंते चालिंदा व भिक्खू दीनानंद आदि भी बैठक में मौजूद थे. बैठक में बातचीत के बाद मंदिर परिसर के आसपास स्थिर रहनेवाले सुरक्षाकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वे खड़े न रह कर लगातार गश्त लगायें. यह भी तय हुआ है कि मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ा दी जायेगी. इतना ही नहीं, पूरे मंदिर परिसर व आसपास की जगहों पर कैमरे से नजर रखने के लिए एक नियंत्रण कक्ष भी जल्द खोला जायेगा.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले विगत 19 फरवरी को डीआइजी ने एक और बैठक की थी, जिसमें मंदिर की सुरक्षा के सवाल पर विचार किया गया था. बुधवार की बैठक में उस बैठक में तय कार्यक्रमों की समीक्षा भी हुई. सिटी एसपी चंदन कुशवाहा ने कहा कि जल्द ही बौद्ध मठों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की जायेगी. इसमें उनकी समस्याएं तो जानी ही जायेंगी, सुरक्षा के लिहाज से जरूरी सुझाव भी मांगे जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें