19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकान बिक्री के नाम पर 39 लाख ठगे

गया: गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अनुग्रह नारायण रोड स्थित एक मकान की बिक्री के नाम पर अगरबत्ती के कच्चे माल के कारोबारी मो मिन्हाजुद्दीन से एक ही परिवार के कई लोगों ने मिल कर 39 लाख रुपये ठग लिये. कोतवाली इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह ने बताया कि कारोबारी ने ठगी करनेवाले पप्पू […]

गया: गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अनुग्रह नारायण रोड स्थित एक मकान की बिक्री के नाम पर अगरबत्ती के कच्चे माल के कारोबारी मो मिन्हाजुद्दीन से एक ही परिवार के कई लोगों ने मिल कर 39 लाख रुपये ठग लिये. कोतवाली इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह ने बताया कि कारोबारी ने ठगी करनेवाले पप्पू कुमार सिन्हा, अनीश कुमार श्रीवास्तव, पंकज कुमार श्रीवास्तव, सरोज लाल, शुभम कुमार और गुड्डू कुमार सिन्हा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.

आरोपित पप्पू कुमार सिन्हा व सरोज लाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वे अपने ठिकानों से फरार हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि मकान की बिक्री के नाम पर आरोपितों ने व्यवसायी से 39 लाख रुपये लिये. लेकिन, अब तक मकान की रजिस्ट्री नहीं की.

क्या है मामला
कोतवाली थाना क्षेत्र के जामा मसजिद- दु:खहरनी मंदिर के गेट के समीप रहनेवाले मो मिन्हाजुद्दीन का एक घर अनुग्रह नारायण रोड में भी है. उनके अनुसार, उक्त घर के पास एक मकान की बिक्री होने की बात पप्पू कुमार सिन्हा ने वर्ष 2010 में बतायी थी. उसने बताया था कि मकान मालिक गया से बाहर रहते हैं. वह अपने घर को किसी मुसलिम से नहीं बेचना चाहते. उसने उक्त मकान को एक करोड़ पांच सौ रुपये में खरीदने का एग्रीमेंट करा लिया है.

एडवांस के तौर पर मकान मालिक को 3.51 रुपये दे चुका हूं. उसने एग्रीमेंट का कागज भी दिखाया. उसने मुनाफे के रूप में पांच लाख रुपये मांगे थे. इस मकान पर मिन्हाजुद्दीन ने 26 मार्च, 2010 को 2.51 लाख रुपये पप्पू को चेक के माध्यम से दिये गये. तब से 21 मार्च, 2013 तक पप्पू व उसके परिवार के अन्य सदस्यों को वह 39 लाख रुपये दे चुके हैं, लेकिन मकान की रजिस्ट्री उनके नाम से नहीं हो पायी. अपने आप को ठगा महसूस किया, तो उसे कोर्ट से नोटिस भेजा. उसने नोटिस का जवाब देते हुए मकान की रजिस्ट्री जल्द करा देने की बात कही. बावजूद इसके पप्पू हर बार टाल-मटोल करता रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें