गया: पूर्व मंत्री व नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को डेल्हा (वार्ड एक, दो, तीन व 27) का भ्रमण किया और समस्याओं से अवगत हुए. बाद में दुर्गा स्थान में एक बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता भाजपा के महानगर अध्यक्ष कंचन कुमार सिन्हा ने की.
बैठक में सभी ने बिजली की अनियमित आपूर्ति व 24 घंटे में महज छह घंटे ही बिजली मिलने की बात दोहरायी. किसानों का बिजली कनेक्शन काट दिये जाने से सिंचाई (पटवन) का कार्य बाधित रहने की बात भी कही. इसके बाद डॉ कुमार के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता विद्युत एरिया बोर्ड के कार्यालय में पहुंचे और डीजीएम अरुण कुमार शर्मा से मिले.
उनके साथ पांच सूत्री मांगों पर वार्ता हुई. उनकी मांगों में चंदौती ग्रिड सब स्टेशन में लगे पांच एमवीए के ट्रांसफॉर्मर की जगह 10 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाने, डेल्हा क्षेत्र में पावर सब स्टेशन बनाने, बिजली बिल भुगतान काउंटर खोलने, सहायक अभियंता का कार्यालय खोलने, ग्रामीण क्षेत्र के फीडर से डेल्हा क्षेत्र को अलग करने शामिल था. प्रतिनिधिमंडल में संतोष कुमार, भोला गुप्ता, रेखा कुशवाहा, जितेंद्र कुमार, रंजीत कुमार, चंदन कुमार, सूरज राणा, मुख्तार यादव, राजू पटेल, भास्कर मिश्र, चंदा देवी, रामानंद मेहता, संजय कुमार, अधिवक्ता महेश प्रसाद शामिल थे.