28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरात जा रहे दो युवकों की पिटाई व लूटपाट

गया: शनिवार कर देर रात बरात जा रहे दो युवकों की बदमाशों ने पिटाई की और उनसे 20 हजार रुपये, सोने की ब्रेसलेट, चेन, अंगूठी व मोबाइल लूट लिये. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के मीर सफायत रोड स्थित बम पुलिस गली के समीप की है. पिटाई से घायल हुए दोनों युवकों को जयप्रकाश नारायण (जेपीएन)अस्पताल […]

गया: शनिवार कर देर रात बरात जा रहे दो युवकों की बदमाशों ने पिटाई की और उनसे 20 हजार रुपये, सोने की ब्रेसलेट, चेन, अंगूठी व मोबाइल लूट लिये. घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के मीर सफायत रोड स्थित बम पुलिस गली के समीप की है.

पिटाई से घायल हुए दोनों युवकों को जयप्रकाश नारायण (जेपीएन)अस्पताल में भरती कराया गया है. अस्पताल पहुंची कोतवाली थाने की पुलिस ने दोनों युवकों का फर्द बयान लिया.

जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात करीब नौ बजे गुरुद्वारा रोड स्थित महाराजा भवन से बरात निकल कर माहुरी मंडल जा रही थी. बरात में शामिल गुरुद्वारा रोड के ध्रुव कुमार लोहानी उर्फ लड्ड व उसका फुफेरा भाई संतोष कुमार शौच करने के लिए पीछे ही रुक गया. इसी दौरान 10-12 की संख्या रहे बदमाशों ने दोनों को बुरी तरह पीट दिया. उनके कपड़े भी उतरवा लिये. ध्रुव के भाई श्रवण कुमार लोहानी ने बताया कि उसके फुफेरे भाई का रामधनपुर पिपरा गली में विनोद प्रसाद भदानी के घर ससुराल है. वह शनिवार की सुबह ही मुंबई से गया आया था. इस मामले में कोतवाली थाने के एसआइ जमा खान ने बताया कि पांच बदमाशों सहित 12 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सभी बदमाश गबड़ा पर मुहल्ले के बताये जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें