कोठी : इमामगंज भाकपा-माओवादियों का नैहर के रूप मे चर्चित सलैया एक बार फिर चर्चा मे आ खड़ा हुआ है इस बार किसी बड़ी बारूदी सुरंग, हत्या, विस्फोट, अगवा आदि को लेकर नहीं बल्कि युवती व युवक को हाथ पीला करने को लेकर है.
विश्वनीय सूत्रों के अनुसार सलैया पंचायत अंतर्गत हरइयातरी गांव कि लड़की पक्ष व लभुवाही गांव कि लड़का पक्ष दोनों को चिनियाटांड पहाड़ के तलहट्टी मे बुला कर धूमधाम के साथ शादी करवाया. शादी के बाद दोनों परिजनों को हिदायत दिया गया कि आपलोग इन दोनो नवदंपती को तंग नहीं करेंगे.
सैकड़ों की संख्या मे इक्ठ्ठा हुए माओवादी के शसस्त्र दस्ता व ग्रामीण शादी मे शरिक हुए व शादी के लड्डू का लुत्फ उठाया. सूत्रों के अनुसार लड़का पक्ष (काल्पनिक नाम) संतान कुमार के पुत्र जितेंद्र कुमार एवं कुलदीप कुमार के पुत्री संजू कुमारी एक दूसरे के लिए परिणय सूत्र मे बंध गये.
अभी दोनो नव दंपती शादी के बाद हंसी-खुशी अपने ससुराल मे रह रहे है बिदित हो कि भाकपा-माओवादी अभी 2 से 11 दिसंबर तक पार्टी के 10 वां स्थापना दिवस मना रहा है जानकार बताते है कि शादी करा कर संगठन एक बहुत अच्छा काम किया है न तो बैडबाजा कि जरूरत और न तिलक दहेज का इन सारी वाह्य आडंबर से हट कर एक सादगी भरा शादी करा कर संगठन फिर साकारात्मक कार्यों मे रूची बढ़ा रहा है.
सरकार भी वादा करते नहीं थकती है कि दहेज लेना एक कानूनी अपराध है लेेकिन जमीनी हकिकत ऐसा नहीं है लेकिन भाकपा-माओवादी संगठन ऐसा काम कर लोगों के बीच एक बार फिर शुर्खियां में आ गयी है. इस संबंध मे कोठी थानाध्यक्ष साजिद हुसैन ने बताया कि इस शादी कि हमे कोई जानकारी नही है.