31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेतन समझौता जल्द लागू करने की मांग

फोटो मांगों को लेकर बैंककर्मियों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की संवाददाता, गया वेतन समझौता लागू करने की मांग को लेकर गुरुवार को बैंककर्मियों ने हड़ताल के दौरान सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. एसबीआइ की मुख्य शाखा के समक्ष सैकड़ों बैंककर्मियों ने वेतन समझौते के समर्थन व सरकार के विरोध में नारे […]

फोटो मांगों को लेकर बैंककर्मियों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की संवाददाता, गया वेतन समझौता लागू करने की मांग को लेकर गुरुवार को बैंककर्मियों ने हड़ताल के दौरान सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. एसबीआइ की मुख्य शाखा के समक्ष सैकड़ों बैंककर्मियों ने वेतन समझौते के समर्थन व सरकार के विरोध में नारे लगाये. हड़ताल का नेतृत्व कर रहे स्टेट बैंक स्टाफ एसोसिएशन के सहायक महासचिव संजय कुमार सिन्हा व स्टेट बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के क्षेत्रीय सचिव नंद कुमार पाठक ने बताया कि नवंबर 2012 से लंबित वेतन समझौता लागू करना व सेवा शर्तों में सुधार करना आदि बैंककर्मियों की मांगे हैं. लेकिन, सरकार इन मांगों पर ध्यान नहीं दे रही है. इधर, बैंककर्मियों ने हड़ताल के कारण ग्राहकों को हुई परेशानी पर खेत जताया. इस दौरान बैंक अधिकारी सुरेंद्र कुमार, पारस सिंह, जफर इमाम, अभिषेक, उत्तम, पंकज, शशिभूषण, धर्मेंद्र, प्र ाद, मोहित, मनोज, रेणु व ज्योति आदि मौजूद थे. उधर, बिहार स्टेट बैंक ऑफ बड़ौदा इंप्लाइज एसोसिएशन के सहायक महासचिव ने बताया कि सरकार को चाहिए कि बैंककर्मियों की मांगों को जल्द पूरा करे, ताकि दोबारा हड़ताल की जरूरत न पड़े. एपी कॉलोनी स्थित पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की मुख्य शाखा के सामने भी बैंककर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन किया. इस मौके पर पीएनबी ऑफिसर्स एसोसिएशन के सचिव सुधांशु शेखर, संयुक्त सचिव संतोष कुमार झा, त्रिपुरारि शर्मा, अंजनी सिंह, सुनील झा व अरविंद कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें