28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

80 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित

फ्लैग-हड़ताल से जिले के 241 बैंकों में लटके रहे ताले, लगे सरकार विरोधी नारे प्रतिदिन करीब दो लाख ग्राहक बैंक से करते हैं लेने-देन रुपये लेन-देन नहीं होने से व्यापारियों को हुई अधिक परेशानी फोटो संवाददाता, गया बैंककर्मियों की हड़ताल के कारण गुरुवार को गया जिले में करीब 80 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ. […]

फ्लैग-हड़ताल से जिले के 241 बैंकों में लटके रहे ताले, लगे सरकार विरोधी नारे प्रतिदिन करीब दो लाख ग्राहक बैंक से करते हैं लेने-देन रुपये लेन-देन नहीं होने से व्यापारियों को हुई अधिक परेशानी फोटो संवाददाता, गया बैंककर्मियों की हड़ताल के कारण गुरुवार को गया जिले में करीब 80 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ. रुपये लेन-देन नहीं होने के कारण व्यापारियों को अधिक परेशानी हुई. जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक कमलेश धर ने बताया कि बैंककर्मियों की हड़ताल से प्रतिदिन होनेवाले करीब 80 करोड़ रुपये का कारोबार प्रभावित हुआ. हालांकि, हजारों लोगों ने हड़ताल को देखते हुए एक दिन पूर्व रुपये की लेन-देन की थी. हड़ताल से प्रतिदिन कारोबार करनेवाले व्यापारियों को अधिक परेशानी हुई. श्री धर ने बताया कि गया जिले में प्रतिदिन करीब दो लाख ग्राहक बैंक से लेने-देन करते हैं. गुरुवार को जिले के सभी बैंकों की 241 शाखाओं में कारोबार ठप रहा. जिले में भारतीय स्टेट बैंक की 24, पंजाब नेशनल बैंक की 51 व मगध ग्रामीण बैंक की 77 शाखाएं हैं. बॉक्स रुपये खत्म, एटीएम के शटर गिरे बैंककर्मियों की हड़ताल के कारण गुरुवार को जिले की एटीएम में दोपहर 12 बजे के बाद रुपये खत्म हो गये. एसबीआइ के चैनल मैनेजर हरिशचंद्र झा ने बताया कि बुधवार की शाम में एटीएम फुल कर दिये गये थे. लेकिन, हड़ताल के कारण गुरुवार को रुपये नहीं डाले गये. जैसे-जैसे एटीएम में रुपये खत्म होते गये, वैसे-वैसे एटीएम बंद करा दिये गये. उन्होंने बताया कि हड़ताल की जानकारी होने के कारण ज्यादातर जरूरतमंद लोगों ने बुधवार को ही रुपये की निकासी कर ली थी. लेकिन, कुछ जरूरतमंद लोगों को जरूर परेशानी हुई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें