बोधगया/ गया: बोधगया में 80 फुट बुद्ध प्रतिमा के सामने स्थित पावर सब स्टेशन व मगध विश्वविद्यालय पावर स्टेशन से शनिवार को तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति नहीं की जायेगी.
दोनों पावर सब स्टेशनों के क्षेत्र में पूर्वाह्न् 11 बजे से दोपहर दो बजे तक तारों व ट्रांसफॉर्मरों को दुरुस्त किये जायेंगे. यह जानकारी इंडिया पावर के एजीएम राकेश रंजन ने दी. उन्होंने कहा कि इस दौरान 33 केवीए के तारों को दुरुस्त किया जायेगा. इससे बोधगया, विश्वविद्यालय कैंप व आसपास के गांव प्रभावित होंगे.
इंडिया पावर ने शुक्रवार को फीडर नंबर सात के क्षेत्र में मेंटेनेंस का काम किया. उन्होंने बताया कि फीडर सात में आने वाले क्षेत्र सिकड़िया मोड़, शास्त्रीनगर का कुछ इलाका, गया कॉलेज मोड़ व नूतननगर में मेंटेनेंस का काम किया गया. इस कारण तीन घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही.