गया: राजगीर में होनेवाले राज्यस्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने गया के कलाकारों का दल शुक्रवार को रवाना हो गया. जिलास्तरीय युवा उत्सव के संयोजक नगर आयुक्त डॉ नीलेश देवरे ने सभी कलाकारों को शुभकामनाओं के साथ विदा किया. गौरतलब है कि राजगीर व नालंदा में छह, सात व आठ दिसंबर को राज्यस्तरीय युवा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है.
राजगीर गये ये कलाकार: श्वेता भट्ट, अर्पिता मुखर्जी, नचिकेता वत्स, कमलेश कुमार, गीता कुमारी, ज्योति लक्ष्मी, राहुल, धीरज कुमार, मनीष कुमार पाठक, अरिजित भट्टाचार्य, श्रीजल सिन्हा, बैजनाथ दास, अजय कुमार मिश्र, हरि कुमार, शुभम कुमार व संतोष कुमार सिंह.