गया: दिग्घी तालाब स्थित निगम की दुकानों की शुक्रवार को जांच की गयी. नगर आयुक्त डॉ निलेश देवरे ने सभी दुकानदारों को अपने कागजात पेश करने का आदेश किया था. इसके बाद दुकानदार कागजात लेकर नगर निगम कार्यालय पहुंचे.
जानकारी के अनुसार, दिग्घी तालाब की 50 दुकानों में से महज 17 दुकानों के कागजात ही सही पाये गये. बाकी 33 दुकानों में कहीं-न-कहीं गड़बड़ी मिलीं. कई दुकानों के एग्रीमेंट पेपर नहीं थे, तो कई दुकानदारों ने दुकान उनके नाम पर है इस बात की जानकारी शपथ पत्र के माध्यम से देने में असमर्थता जतायी. पहली नजर में 12 दुकानों को सील करने का आदेश जारी किया गया है. हालांकि, इसमें आगे भी जांच होनी है.
नगर आयुक्त डॉ निलेश देवरे ने कहा कि वैसी दुकानें जो अवैध तौर पर चल रही हैं, उन्हें सील कर दूसरे व्यक्ति को आवंटित करने की प्रक्रिया पूरी की जायेगी. इसके लिए बोर्ड में प्रस्ताव रखा जायेगा. गौरतलब है कि शहर में निगम की अधिकतर दुकानें दूसरे व्यक्ति द्वारा चलाये जाने की शिकायत नगर निगम को मिलती रही है. ऐसे में अब नगर निगम इस पर रोक लगाने की तैयारी में है. इसके बाद अन्य दुकानों की भी इसी तरह से जांच करायी जायेगी. गड़बड़ी पाये जानेवाले दुकानों का एग्रीमेंट रद्द कर दूसरे जरूरतमंदों को आवंटित की जायेंगी.