22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में महिला समेत तीन लोगों की हत्या

बोधगया/फतेहपुर : जिले के बोधगया व फतेहपुर थाना क्षत्रों में बुधवार की देर रात एक महिला समेत तीन लोगों की हत्या कर दी गयी. बोधगया थाना क्षेत्र एक महिला व पुरुष की गला दबा कर हत्या कर दी गयी, जबकि फतेहपुर थाना क्षेत्र में हमलावरों ने पीट-पीट कर एक व्यक्ति की जान ले ली. गुरुवार […]

बोधगया/फतेहपुर : जिले के बोधगया व फतेहपुर थाना क्षत्रों में बुधवार की देर रात एक महिला समेत तीन लोगों की हत्या कर दी गयी. बोधगया थाना क्षेत्र एक महिला व पुरुष की गला दबा कर हत्या कर दी गयी, जबकि फतेहपुर थाना क्षेत्र में हमलावरों ने पीट-पीट कर एक व्यक्ति की जान ले ली. गुरुवार की सुबह तीन हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गयी. मौके पर पहुंची संबंधित थानों की पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया.
बोधगया में दो की हत्या कर शव को फेंका : बोधगया इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि मोराटाल गांव के बधार में गुरुवार की सुबह लोगों ने दो शव पड़ा देखा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की गयी. प्रथमदृष्टया लग रहा है हमलावरों ने शाल या अन्य कपड़े से गला घोंट कर महिला व पुरुष की हत्या की गयी होगी और शव को मोराटाल के बधार में लाकर फेंक दिया. महिला-पुरुष की करीब 50 वर्ष है. महिला के बदन के कपड़े अस्त-व्यस्त थे. दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है. उनके कपड़े देख लग रहा था कि दोनों घुमंतू जाति के हैं. चौकीदारों के जरिये घटना की सूचना आसपास के इलाके में भेज दी गयी है.
स्कूल की दोमंजिली बिल्डिंग से फेंका: उधर, फतेहपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में बुधवार की देर रात प्राथमिक विद्यालय के पास अपराधियों ने पहले 40 वर्षीय रामबली मांझी की जमकर पिटाई की, फिर उसे स्कूल की दोमंजिला बिल्डिंग से नीचे फेंक दिया. ऊंचाई से नीचे गिरने के कारण रामबली मांझी की मौके पर ही मौत हो गयी. गुरुवार की सुबह गांव के लोगों ने शव को देखा व पुलिस को सूचना दी. सूचना पाकर दल-बल के साथ पहुंचे फतेहपुर थाने के दारोगा अनिल कुमार सिंह ने मामले की छानबीन की. इस मामले में उनकी पत्नी नीलम देवी ने फतेहपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में किसी भी व्यक्ति को नामजद आरोपित नहीं बनाया है. पूछताछ के दौरान पत्नी ने बताया कि बुधवार की शाम उनके पति अपने भतीजे के साथ खेत का पटवन करने गये थे, लेकिन रात में नहीं लौटे. गुरुवार की सुबह लोगों ने स्कूल के पास उनका शव फेंका हुआ देखा. इस संबंध में दारोगा अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मृतक रामबली के सिर व चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें