22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले पिटाई की, फिर गरम तेल में डाला

गरम तेल के छींटे पड़ने से दो अन्य भी घायल गया : शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के माहुरी मंडल परिसर में व्यवसायी अशोक प्रसाद के बेटे के शादी समारोह में दो बदमाशों ने सोमवार की रात परैया थाने के मरांची निवासी 30 वर्षीय शिवचंद दास को खौलते तेल की कड़ाही में डाल दिया. इससे […]

गरम तेल के छींटे पड़ने से दो अन्य भी घायल
गया : शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के माहुरी मंडल परिसर में व्यवसायी अशोक प्रसाद के बेटे के शादी समारोह में दो बदमाशों ने सोमवार की रात परैया थाने के मरांची निवासी 30 वर्षीय शिवचंद दास को खौलते तेल की कड़ाही में डाल दिया. इससे युवक के शरीर का पिछला हिस्सा गंभीर रूप से जल गया.
इस दौरान गरम तेल के छींटे से खाना बना रहे दो हलवाई भी जख्मी हो गये. लोगों ने तीनों को जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भरती कराया. घटना की जानकारी पुलिस के वरीय अधिकारियों के पास पहुंची. इसके बाद कोतवाली थाने की पुलिस घायल युवक को खोजने में लग गयी. दोपहर करीब दो बजे घायल युवक अचानक अपने परिजनों के साथ पुन: जयप्रकाश नारायण अस्पताल में पहुंच गया. करीब ढाइ बजे वहां कोतवाली थाने की पुलिस पहुंची और घायल युवक की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की.
व्यवसायी के यहां रहता था युवक: व्यवसायी अशोक प्रसाद के भाई कृष्णा प्रसाद के घर में शिवचंद दास काम करता है. अशोक के बेटे की शादी सोमवार की रात माहुरी मंडल में हो रही थी. इसी दौरान कुछ युवकों से शिवचंद दास की बकझक हुई. शिवचंद दास ने बताया कि माहुरी मंडल-गोसाई बाग के सचिन कुमार व मंटू कुमार ने पहले मारपीट की तथा गरम तेल की कड़ाही में डाल दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें