गया: गांधी मैदान स्थित हरिहर सुब्रह्नानियन (एचएस)स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए नगर विकास विभाग ने नगर निगम से जल्द एस्टीमेट मांगा है. सोमवार को पटना में नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी व गया के डिप्टी मेयर अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव के बीच शहर के विकास कार्यो को लेकर कई घंटे बातचीत हुई.
इसमें शहर के लिए प्रस्तावित कई विकास कार्यो पर चर्चा हुई. इसी दौरान हरिहर सुब्रह्न्नियन स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए 50 लाख की घोषित राशि पर भी विचार हुआ.
मंत्री ने स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए जरूरी एस्टीमेट तैयार कर विभाग को सौंपने को कहा. गौरतलब है कि हरिहर सुब्रrानियन स्टेडियम में 23 नवंबर को हुए शहीद अभिष्ेाक मेमोरियल गया प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में मंत्री सम्राट चौधरी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने स्टेडियम के जीर्णोद्धार के लिए नगर विकास विभाग की ओर से 50 लाख रुपये देने की घोषणा की थी.
पार्षदों को हाइटेक करने की भी मांग
डिप्टी मेयर ने नगर विकास मंत्री के समक्ष पार्षदों को हाइटेक करने की भी मांग रखी. उन्होंने सभी पार्षदों को लैपटॉप या कंप्यूटर देने की मांग की है. उन्होंने बताया कि लैपटॉप या कंप्यूटर उपलब्ध हो जाने के बाद पार्षदों के पास भी निगम व नगर विकास विभाग के जुड़ीं तमाम जानकारियां आसानी से उपलब्ध हो सकेंगी. उन्होंने पार्षदों के साथ-साथ नगर आयुक्त व तमाम वरीय अधिकारियों के लिए लैपटॉप व पार्षदों का भत्ता पांच हजार रुपये किये जाने की भी मांग मंत्री के समक्ष रखी.
अन्य मुद्दों पर भी हुई चर्चा
इन सब के अलावा श्मशान घाट का सौंदर्यीकरण, दिग्घी तालाब का सौंदर्यीकरण, सीता कुंड से विष्णुपद तक रोप वे, सभी वार्डो में रोड व नाली निर्माण, कुजापी नाला व इकबाल नगर नाला की मरम्मत, शहर के रास्तों से बिजली पोल हटा कर अंडरग्राउंड केबलिंग कराने पर पहल करने आदि प्रमुख विषयों पर बात हुई. डिप्टी मेयर ने बताया कि सभी मुद्दों पर नगर विकास मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया है.
क्या कहते हैं डिप्टी मेयर
कई अहम मसलों पर नगर विकास मंत्री से बात हुई है. स्टेडियम के लिए विभाग ने जल्द ही एस्टीमेट मांगा है. जीर्णोद्धार के लिए प्रस्तावित 50 लाख की स्वीकृति मिल चुकी है. निगम अधिकारियों से बात कर जल्द ही इसे पूरा करा लिया जायेगा, ताकि स्टेडियम का जीर्णोद्धार शुरू हो सके. इसके अलावा पार्षदों को हाइटेक बनाने पर भी पहल की गयी. नगर विकास विभाग का सकारात्मक आश्वसन मिला है. रोड व नाली निर्माण के लिए भी पैसे की मांग की गयी है.
अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव डिप्टी मेयर, गया