22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानपुर के बुनकरों के 8.04 करोड़ ऋण माफ

गया: मानपुर के पटवा टोली के 422 बुनकरों के 8.04 करोड़ से अधिक रुपये का ऋण माफ कर दिया गया है. मंगलवार को समाहरणालय में डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने पटवा टोली के बुनकरों के साथ बैठक में यह जानकारी दी. डीएम ने बताया कि 422 बुनकरों के करीब 8.04 करोड़ रुपये का कर्ज माफ […]

गया: मानपुर के पटवा टोली के 422 बुनकरों के 8.04 करोड़ से अधिक रुपये का ऋण माफ कर दिया गया है. मंगलवार को समाहरणालय में डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने पटवा टोली के बुनकरों के साथ बैठक में यह जानकारी दी. डीएम ने बताया कि 422 बुनकरों के करीब 8.04 करोड़ रुपये का कर्ज माफ कर दिया गया है.

सभी को ऋण चुकता प्रमाणपत्र भी दे दिया गया. उन्होंने बताया कि कुछ और बुनकरों के ऋण माफी के लिए प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही सुखद परिणाम आने की संभावना है. उन्होंने कहा कि बुनकर व्यवसाय में प्रगति की असीम संभावनाएं हैं. पटवा टोली के बने कपड़ों की उत्तरप्रदेश व पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में काफी डिमांड है. उन्होंने बताया कि 15 फेरी वालों के भी 25 हजार रुपये का ऋण माफ किया गया है.

दो-चार लोगों को रोजगार दें : बुनकरों के साथ बैठक में डीएम संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि आप लोगों की प्रगति के लिए सरकार प्रयासरत है. आप लोग इतने समक्ष हो जायें कि दो-चार लोगों को रोजगार दें. इससे बेरोजगारी दूर करने में भी मदद मिलेगी. उन्होंने बुनकरों को कलस्टर बना कर व्यवसाय करने की सलाह दी.

उत्साह से लबरेज होंगे बुनकर: पटवा टोली के 422 बुनकरों के करीब 8.04 करोड़ रुपये का ऋण माफ किये जाने पर बुनकर नेताओं ने खुशी जतायी है. गोपाल पटवा व प्रकाश राम पटवा ने कहा कि ऋण माफी से बुनकर उत्साह से लबरेज होंगे और व्यवसाय बढ़ेगा. डीएम के काफी प्रयास से वर्षो से लंबित ऋण माफ किया जा सका है. इसके लिए डीएम संजय कुमार अग्रवाल बधाई के पात्र हैं. कजर्दार अशोक कुमार, मनका देवी, जीवलाल प्रसाद व टेक नारायण प्रसाद ने ऋण माफी किये जाने पर खुशी जतायी है. इन लोगों ने कहा कि कर्ज भुगतान करना अब उनके वश में नहीं था. इसके लिए डीएम बधाई के पात्र हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें