31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में बनेंगे पार्क व सामुदायिक भवन

गया: नगर विकास मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने मंगलवार को मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना व मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत शहर के 41 स्थानों पर लगभग साढ़े पांच करोड़ की लागत से पार्क, सामुदायिक भवन, पथ व नाली निर्माण का शिलान्यास किया. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री विकास योजना के तहत […]

गया: नगर विकास मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने मंगलवार को मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना व मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत शहर के 41 स्थानों पर लगभग साढ़े पांच करोड़ की लागत से पार्क, सामुदायिक भवन, पथ व नाली निर्माण का शिलान्यास किया. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री विकास योजना के तहत शहर का चौतरफा विकास किया जायेगा.

उन्होंने स्थानीय लोगों व भाजपा के कार्यकर्ताओं को कामकाज का निरीक्षण रहने को कहा, ताकि संवदेक मनमाने ढंग से काम न करें. यह जानकारी मंत्री के प्रवक्ता डॉ आरएस नागमणि ने दी. इस मौके पर मंत्री के साथ प्रेम सागर, अशोक सिंह, कंचन सिन्हा, पार्षद संतोष सिंह, राकेश कुमार, मुकेश कुमार अधिवक्ता, सुनील बरेलिया, सुनील बंबइआ, अशोक साहनी, संतोष ठाकुर, मुन्ना पाठक, विनय सिंह, स्वराज सिंह, गोविंद शर्मा, जय प्रकाश यादव, शंभु यादव समेत कई अन्य लोग शामिल थे.

इन योजनाओं का शिलान्यास
केंदुई में सार्वजनिक पार्क, एनएच 83 से आइएमए हॉल तक पथ निर्माण, राम सागर पश्चिमी पथ कलाली के सामने डॉ अशोक कुमार गली में पथ व नाली, न्यू बागेश्वरी कॉलानी में पथ व नाली, अशोक बिहार कॉलोनी में पथ निर्माण, अग्नि माई मंदिर पथ का निर्माण, दक्षिण दरवाजा पुलिस अड्डा से पश्चिम रोड में नाली निर्माण, घुघरी टांड़ में पथ व नाली निर्माण, दंडीबाग में नाली पर ढक्कन का निर्माण, माड़नपुर स्थित एनएच 82 मुख्य पथ में पथ नाली निर्माण, चंदौती मोड़ मुख्य पथ में पथ निर्माण, एपी कॉलोनी स्थित बैंक कॉलोनी में पथ व नाली निर्माण, छोटकी नवादा कुष्ठ आश्रम में पथ व नाली निर्माण, गेवाल बिगहा में पथ व नाली निर्माण, प्रेतशिला इलाके में नाली निर्माण व ढक्कन निर्माण, डेल्हा में पथ व नाली निर्माण, वार्ड 41 के बंशी कॉलोनी में पथ व नाली निर्माण, वार्ड 38 के अशोक साहनी के घर से मुख्य मार्ग नाली निर्माण, वार्ड 41 में उत्सव भवन से लेकर चांद चौरा मोड़ तक नाली निर्माण ढक्कन सहित, खुरखुरा मुख्य पथ पर नाली निर्माण, चाण्क्यपुरी कॉलोनी में नाली निर्माण, जज क्वार्टर रोड में पथ व नाली निर्माण, कटारी हिल रोड पथ व नाली निर्माण, शिवली कॉलोनी में पथ व नाली निर्माण, अशोक नगर में पथ व नाली निर्माण, गोदावरी रोड में पथ व नाली निर्माण शास्त्री नगर में पथ व नाली निर्माण, माड़नपुर बैजनाथ मार्केट के उतरी गली में नाली निर्माण, माड़नपुर देवी मंदिर के बगल वाली गली में नाली निर्माण के लिए कुल तीन करोड़ 58 लाख रुपये की योजना का शिलान्यास किया गया.

सामुदायिक भवन का शिलान्यास
छोटकी नवादा गांधी चौक सूर्य मंदिर, संजय नगर शिव मंदिर के पास, रामशिला पहाड़ी स्थित महादलित टोला में, गेवाल बिगहा महादलित टोला, धनिया बगीचा प्राथमिक विद्यालय के पास विवेकानंद कॉलोनी गेवाल बिगहा में, गेवाल बिगहा पुलिस लाइन रोड देवी स्थान के पास, पुलिस लाइन रोड पहाड़ी पर, तेलबिगहा और पहासवर में कुल एक करोड़ 98 लाख रुपये से सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें