गया: स्वर्ण व्यवसायी सत्येंद्र कुमार हत्याकांड के दो आरोपितों को रामपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आरोपितों में बड़की डेल्हा निवासी भीम कुमार उर्फ दीपक कुमार व छोटकी डेल्हा निवासी कृष्णा कुमार उर्फ लड्डू शामिल है.
व्यवसायी से लूटा गया मोबाइल भी बरामद हो गया है. सिटी एसपी चंदन कुशवाहा ने रामपुर थाने में दोनों आरोपितों को मीडिया के सामने पेश किया. सिटी एसपी ने बताया कि एपी कॉलोनी इलाके में सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले सत्येंद्र 19 जनवरी की रात अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे.
वह सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के नादरागंज मुहल्ले के रहने वाले थे. इस दौरान लुटेरों ने बम व गोली मार कर उन्हें घायल कर दिया व उनके पास से सोने-चांदी, रुपये लूट लिये थे. उन्हें पीएमसीएच में भरती कराया गया था. लेकिन, इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी थी. इस मामले का खुलासा साइंटिफिक इन्वेस्टिगेशन से हुआ है.