खिजरसराय: खिजरसराय थाने के पचमहला गांव में वैवाहिक समारोह में रविवार की रात कुछ युवकों ने पड़ोस के ही 26 वर्षीय पप्पू चौधरी को गोली मार दी. घटना के बाद सभी फरार हो गये. गंभीर रूप से घायल पप्पू को उसके परिजनों ने मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भरती कराया.
सोमवार की शाम तक उसके शरीर से गोली नहीं निकाली जा सकी थी. डॉक्टरों की टीम की देख-रेख में उसका इलाज किया जा रहा है. सोमवार की दोपहर खिजरसराय थाने की पुलिस मेडिकल कॉलेज पहुंची और घायल व उनके परिजनों से पूछताछ की. पता चला है कि गांव के कुछ लोगों द्वारा पप्पू व उसके परिजनों पर तीसरी बार हमला किया गया है.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
खिजसराय थानाध्यक्ष सुशील कुमार राहुल ने बताया कि गोली मारने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. घायल युवक ने हमला करनेवाले युवकों की पहचान कर नाम उजागर किये हैं. छापेमारी की जा रही है. लेकिन, आरोपित अपने ठिकानों से फरार हैं.