21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा में छात्रों की पिटाई से नाराजगी

गया: आरा में छात्र समागम के कार्यकर्ताओं की पुलिस द्वारा पिटाई का मामला गरमा गया है. नाराजगी इतनी है कि छात्र समागम के नगर अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह व महानगर के महासचिव विक्की कुमार ने राज्य में ‘जंगलराज’ होने की बात कह दी है. जारी बयान में उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार में अफसरशाही […]

गया: आरा में छात्र समागम के कार्यकर्ताओं की पुलिस द्वारा पिटाई का मामला गरमा गया है. नाराजगी इतनी है कि छात्र समागम के नगर अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह व महानगर के महासचिव विक्की कुमार ने राज्य में ‘जंगलराज’ होने की बात कह दी है. जारी बयान में उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार में अफसरशाही बढ़ गयी है. आरा की घटना छात्र समागम के खिलाफ ही नहीं, बल्कि जदयू के शीर्ष नेता सह पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ भी है.

छात्र नेता ने यह कहते हुए अपनी ही पार्टी के खिलाफ सवाल खड़ा कर दिया है कि राज्य में जदयू की सरकार होने के बावजूद अगर छात्र समागम के नेताओं की बर्बरता से पिटाई हुई है, तो राज्य में सरकार नहीं रही, तो क्या होगा. गौरतलब है कि छात्र समागम जदयू की ही छात्र इकाई है.

नगर अध्यक्ष द्वारा राज्य में जंगलराज होने की बात कहे जाने को जिलाध्यक्ष सूरज सिंह ने अनुभव की कमी बताया है. उन्होंने कहा कि अनुभव की कमी की वजह से नगर अध्यक्ष ने इस तरह का बयान दिया है. संगठन उनसे इस मुद्दे पर बात करेगा. राज्य में जंगलराज नहीं है, अफसरों ने मनमानी की है. छात्र समागम उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें