डोभी: समेकित जांच चौकी, डोभी में कंप्यूटर ऑपरेटर की लापरवाही व वाणिज्य कर विभाग की अनियमितता के कारण पांच दिनों से जांच चौकी पर लोडेड ट्रकों की लंबी कतार लगी हुई है. कतार में वैसी गाड़ियां लगी हैं, जिन्हें वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों ने ब्लैक लिस्टेड कर दिया है. इसके कारण इन गाड़ियों का बहती पत्र नहीं बना पा रहा है.
इससे जाम की समस्या पैदा हो गयी. रविवार को इसके विरोध में ट्रक चालकों ने दूसरी गाड़ियों पर पथराव किया, जिससे आवागमन बाधित हुआ. पथराव से कई गाड़ियों के शीशे टूट गये व कुछ लोग घायल हो गये. इस दौरान चौकी पर तैनात सुरक्षाकर्मी मूकदर्शक बने रहे. बवाल तब थमा, जब डीएम बाला मुरुगन डी, एसएसपी गणोश कुमार, डीएसपी शेरघाटी राजेश कुमार, एसडीओ किशोर चौधरी व डोभी बाराचट्टी के थानाध्यक्ष वहां पहुंचे. इसके बाद प्रशासन ने ट्रकों चालकों को गाड़ियां ले जाने को कहा.
सैकड़ों चालक अपनी गाड़ियों को ले गये, जबकि हजारों चालकों ने ले जाने से इनकार कर दिया. उनका कहना था कि कंप्यूटर ऑपरेटर की लापरवाही के कारण बहती का इंट्री कंप्यूटर पर नहीं हो पा रहा था. जब तक बहती खारिज नहीं होता, तब तक नहीं जायेंगे. इसी बीच, सेल टैक्स के संयुक्त आयुक्त डॉ विनोद कुमार दुधानी ने बैठक कर इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया.
उन्होंने बताया कि बहती खारिज के लिए कंप्यूटर पर इंट्री करना जरूरी है. ऐसा नहीं होने पर गाड़ियां ब्लैक लिस्टेड हो जाती हैं और ब्लैक लिस्टेड गाड़ियों का बहती नहीं बन सकता है और न ही बहती खारिज हो सकता है. ट्रक चालकों का कहना है कि कंप्यूटर द्वारा बहती चेक करने के दौरान में बहती पर मुहर लगा दी जाती है, लेकिन कंप्यूटर में इंट्री नहीं किया जाता. इसके कारण बहती खारिज नहीं हो पाता है और कंप्यूटर ऑपरेटरों की गलती का खामियाजा ट्रक चालकों को भुगतना पड़ रहा है.