गया/वजीरगंज: गया-नवादा मुख्य पथ पर गया जिले के वजीरगंज थाने के सिंगठिया गांव के पास शुक्रवार की देर रात हथियारों से लैस लुटेरों ने नौ-10 वाहनों को निशाना बनाया. सवार लोगों से लुटेरों ने लाखों रुपये लूटे. विरोध करने पर लोगों को हथियारों के बट से हमला कर घायल कर दिया. करीब एक घंटे तक लुटेरों ने उत्पात मचाया. लेकिन, वजीरगंज थाने की पुलिस बेखबर रही. घटना में घायल ड्राइवर सुभाष कुमार व नागेंद्र प्रसाद को नवादा जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
बाद में उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. लूटकांड के पीड़ित अरवल निवासी नवीन कुमार ने बताया कि गया-नवादा मुख्य पथ पर सिंगठिया के समीप पेड़ की डाली गिरा कर सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया था और सड़क किनारे लुटेरे घात लगाये बैठे थे. वह स्कार्पियो गाड़ी से चले जा रहे थे. अंधेरा होने की वजह से कुछ पता नहीं चला. गाड़ी नजदीक पहुंची, तो रास्ता अवरुद्ध था. हालांकि, सड़क पर पेड़ की डाली गिरा देख ड्राइवर को समझते देर नहीं लगी कि आसपास लुटेरे छिपे हैं.
इसी दौरान झाड़ियों में छिपे लुटेरों ने हवाई फायरिंग करते हुए गाड़ियों में सवार लोगों को अपने कब्जे में लिया और लूटपाट की. लुटेरों ने उनके पास से 50 हजार रुपये व एक मोबाइल लूट लिया. इसके अलावा अन्य लोगों से भी लूटपाट की. लुटेरों की संख्या करीब 12 थी. इस मामले में वजीरगंज थानाध्यक्ष शशि भूषण सिंह ने बताया कि दो वाहनों पर सवार लोगों से लूटपाट की शिकायत मिली है.
उधर, नवादा प्रतिनिधि के मुताबिक, नागेश्वर प्रसाद चालक, शंकर ठाकुर, छोटू कुमार सहित अन्य लोगों को पिस्टल के बट व लोहे की रॉड से पीटा. जख्मी नागेश्वर प्रसाद ने बताया कि उनके वाहन के आगे एक ट्रक था. ट्रक रुका, तो समझ में नहीं आया. सड़क किनारे लगे पड़े को काट कर सड़क अवरुद्ध कर लुटेरे आराम से लूट मचाते रहे. पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. घायलों में शंकर ठाकुर की भी हालत नाजुक बतायी जा रही है.