पार्सल व आरएमएस के ठेले में लगाये जायेंगे स्कूटर जैसे चक्के एक नंबर प्लेटफॉर्म के फूट ओवरब्रिज नीचे गाडि़यां लगाने पर रोकसंवाददाता, गयाएडीआरएम के निर्देश पर शुक्रवार को स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में साप्ताहिक सर्विस इंप्रूवमेंट ग्रुप (एसआइजी) की बैठक में यात्रियों से संबंधित सुविधाओं को बेहतर बनाने पर चर्चा हुई. इस बैठक में स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद ने पार्सल व रेल मेल सर्विस (आरएमएस) के ठेले में स्कूटर जैसे चक्के लगाने का निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पार्सल व आरएमएस के ठेले में लोहे के चक्के लगे होने से प्लेटफॉर्म की फर्श की टूट जाती है. इस कारण प्लेटफॉर्म व स्टेशन की सुंदरता खराब हो रही है. श्री प्रसाद ने स्टेशन के बाहरी परिसर में अवैध पार्किंग व एक नंबर प्लेटफॉर्म के फूट ओवरब्रिज नीचे लगनेवाली गाडि़यों पर रोक लगाने का भी निर्देश दिया गया है. बैठक के बाद स्टेशन प्रबंधक ने पूरे जंकशन क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जंकशन के बाहरी परिसर, सभी प्लेटफॉर्मों पर साफ-सफाई, पानी, बिजली की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया. श्री प्रसाद ने कहा कि किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिली. निरीक्षण के दौरान सीएचआइ एके सिन्हा, पूछताछ सुपरवाइजर रमेश कुमार, कार्य निरीक्षक मोहम्मद नूर आलम, पार्सल सुपरवाइजर आरएन सिन्हा व आरपीएफ इंस्पेक्टर आरआर सहाय आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
स्टेशन परिसर में नहीं होगी अवैध पार्किंग : प्रबंधक
पार्सल व आरएमएस के ठेले में लगाये जायेंगे स्कूटर जैसे चक्के एक नंबर प्लेटफॉर्म के फूट ओवरब्रिज नीचे गाडि़यां लगाने पर रोकसंवाददाता, गयाएडीआरएम के निर्देश पर शुक्रवार को स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में साप्ताहिक सर्विस इंप्रूवमेंट ग्रुप (एसआइजी) की बैठक में यात्रियों से संबंधित सुविधाओं को बेहतर बनाने पर चर्चा हुई. इस बैठक में स्टेशन प्रबंधक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement