Advertisement
बम केस में एक और गिरफ्तार
गया : गांधी मैदान में आयोजित पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा शुरू होने के पांच मिनट पहले डुमरिया प्रखंड क्षेत्र से आयी प्रियंका बस से बम व नक्सली साहित्य बरामद होने के मामले में पुलिस ने गुरुवार की शाम सातों लोगों को रिहा कर दिया. साथ ही, बरामद चारों बम को निष्क्रिय करने के […]
गया : गांधी मैदान में आयोजित पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा शुरू होने के पांच मिनट पहले डुमरिया प्रखंड क्षेत्र से आयी प्रियंका बस से बम व नक्सली साहित्य बरामद होने के मामले में पुलिस ने गुरुवार की शाम सातों लोगों को रिहा कर दिया. साथ ही, बरामद चारों बम को निष्क्रिय करने के लिए कोर्ट से अनुमति मांगने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
रामपुर थाने के इंस्पेक्टर गौरी शंकर गुप्ता ने बताया कि हिरासत में लिये गये भरत यादव की निशानदेही पर इमामगंज थाने के विश्रमपुर-फतेहपुर गांव के रहनेवाले शिबू यादव को गिरफ्तार किया गया है. भरत का कहना है कि शिबू से उसकी 15 वर्षो से जमीन के मामले में दुश्मनी चल रही है. इसी मामले को लेकर उसने पुलिस को बम व नक्सली साहित्य रखने की सूचना दी और शिबू को पकड़वा दिया.
इंस्पेक्टर ने बताया कि बम रखने की सूचना के बारे में जिस मोबाइल नंबर से फोन आया था, वह शिबू यादव के एक रिश्तेदार के नाम से है. इस कारण प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बस का ड्राइवर, खलासी, कंडक्टर समेत सात लोग निदरेष हैं. इसलिए उन्हें रिहा कर दिया गया. इधर, शिबू यादव से पुलिस कड़ी पूछताछ कर रही है. पता लगाया जा रहा है कि उसके पास बम व नक्सली साहित्य कहां से आये?.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement