गया: फोर्ड कंपनी ने शुक्रवार की शाम एसयूवी इकोस्पोर्ट नाम की नयी गाड़ी बाजार में उतारी है. गिरधारी फोर्ड ने फोर्ड की नयी कार की लांचिंग कटारी हिल रोड स्थित पाम गार्डेन में की गयी. भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक विनोद कुमार ने एसयूवी कार की सराहना की. जानकारी के अनुसार, लक्जरी के साथ नयी तकनीकी से यह कार युक्त है. कार की लांचिंग के साथ एसबीआइ से चार ग्राहकों ने लोन स्वीकृत किया.
बैंक ऑटो मोबाइल्स के क्षेत्र में आसानी से ऋण मुहैया करा रही है. गिरधारी फोर्ड के एमडी आलोक स्वरूप ने इस मौके पर बताया कि आकर्षक व आरामदायक होने के साथ अंदर व बाहर दोनों तरफ से एक स्पोर्टी लुक भी है.
गिरधारी फोर्ड के जीएम अमित कुमार ने इसकी खासियत की चर्चा की. बताया कि ऑटो मोबाइल के क्षेत्र में फोर्ड ने पहली बार इमरजेंसी असिस्टेंस टेक्नोलाजी इस्तेमाल किया गया है. इससे गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त व क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में लगी सिस्टम से बगैर सूचना दिये पुलिस कंट्रोल व कंपनी को भी इसकी सूचना मिल जायेगी किस नंबर की गाड़ी कहां पर दुर्घटनाग्रस्त हुई है. इस सिस्टम में वाइस सिस्टम से च्वाइस गाना व बात करनेवाले व्यक्ति से आप फोन पर उपलब्ध होंगे. छह से 10 लाख के बीच यह गाड़ी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.