गया: जिले की विभिन्न पंचायतों में कार्यरत पंचायत रोजगार सेवक सामूहिक त्याग पत्र दे सकते हैं. शुक्रवार को गांधी मंडप में हुई बिहार राज्य पंचायत रोजगार सेवक संघ, जिला इकाई की आपात बैठक इस मामले पर चर्चा हुई.
बैठक में कहा गया कि बाराचट्ठी प्रखंड की बजरकर ग्राम पंचायत में कार्यरत अशोक कुमार सिन्हा व सरवां पंचायत में कार्यरत पंकज कुमार को उप विकास आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से बरखास्त कर दिया है. साथ ही एक-एक हजार रुपये आर्थिक दंड लगाने व प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है. यह कार्रवाई तक की गयी है, जब नौ सूत्री मांगों को लेकर गत 28 मई से सामूहिक अवकाश पर डटे पंचायत रोजगार सेवकों के साथ डीआरडीए ने गत 8 जून सम्मानजनक समझौता किया था. समझौते के समय उनकी सभी नौ मांगों को शीघ्र पूरा करने का भरोसा दिया गया था. लेकिन, अब तक एक भी मांग पूरी तो नहीं की गयी.
बरखास्तगी की कार्रवाई अवश्य शुरू कर दी गयी है, ताकि भविष्य में कोई आंदोलन करने की हिम्मत नहीं जुटा सके. सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया कि एक सप्ताह के अंदर बरखास्त किये गये दोनों पंचायत रोजगार सेवकों को वापस नहीं लिया जाता है, तो सामूहिक इस्तीफा दिया जायेगा. गौरतलब है कि जिले में 270 से अधिक पंचायत रोजगार सेवक कार्यरत हैं. बैठक की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष अनुपम कुमार ने की. सुबोध कुमार शांडिल्य, प्रमोद कुमार सुमन, देवबली कुमार, मनोज कुमार, संजीत कुमार, नागमणि कुमार समेत सभी प्रखंड के पंचायत रोजगार सेवकों ने भाग लिया.