गया: जिला पर्षद के अंतर्गत माध्यमिक स्कूलों के 2011-12 के प्रशिक्षित शिक्षक अभ्यर्थियों को लेकर शुक्रवार को विचार-विमर्श किया गया. जिला पर्षद कार्यालय में हुई बैठक 2011-12 के अभ्यर्थियों को नियोजन करने के लिए विचार किया गया.
हालांकि, इसमें निर्णय नहीं लिया गया है. पर, जानकारी मिली है कि माध्यमिक स्कूलों में शेष बचे रिक्त पदों पर नियोजन किया जायेगा. गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने 2011-12 प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षक अभ्यर्थियों को हटाने का फैसला लिया था. इसके बाद पटना हाइकोर्ट ने राज्य सरकार के फैसले को रद्द कर दिया था.
बैठक में जिला पर्षद अध्यक्ष नीमा कुमारी, डीपीओ रजनी अंबष्ठा, नियोजन इकाई से जुड़े डॉ मुकेश कुमार यादव व राजेंद्र शर्मा मौजूद थे. जिला पर्षद के सूत्रों से जानकारी मिली है कि सात जून को जो शिक्षक अभ्यर्थी विद्यालय के लिए सहमति नहीं दे पाये थे, उन्हें पांच जुलाई को सहमति के लिए बुलाया जा सकता है.