28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीइओ का घेराव स्थगित

गया: स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक संघ ने 29 नवंबर को प्रस्तावित जिला शिक्षा पदाधिकारी को घेराव कार्यक्रम स्थगित कर दिया है. यह निर्णय नवपदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी के आश्वासन के बाद लिया गया है. संघ के जिलाध्यक्ष उमेश कुमार सिंह ने बताया कि हाइकोर्ट के सीडब्लूजेसी नंबर-21139/2011 में पारित आदेश का क्रियान्वयन कराने, स्नातक […]

गया: स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक संघ ने 29 नवंबर को प्रस्तावित जिला शिक्षा पदाधिकारी को घेराव कार्यक्रम स्थगित कर दिया है. यह निर्णय नवपदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी के आश्वासन के बाद लिया गया है.

संघ के जिलाध्यक्ष उमेश कुमार सिंह ने बताया कि हाइकोर्ट के सीडब्लूजेसी नंबर-21139/2011 में पारित आदेश का क्रियान्वयन कराने, स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नत कर प्रधानाध्यापकों के रिक्त पदों को भरने, सभी कोटी के शिक्षकों को वरीय वेतनमान व प्रवरण वेतनमान सुनिश्चित कराने सहित छह सूत्री मांगों को लेकर संघ के संरक्षक कृष्णकांत नारायण सिंह के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी से औपचारिक मुलाकात की.

जिला शिक्षा पदाधिकारी के सहयोगपूर्ण आश्वासन के आलोक में घेराव का कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. शिष्टमंडल में उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष मुकेश प्रसाद वर्मा, संयुक्त सचिव राम ईश्वर पंडित व सेवानिवृत्त शिक्षक रामलखन पंडित आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें