गया: जदयू के जिला राजनैतिक सम्मेलन में जदयू नेताओं के निशाने पर पीएम नरेंद्र मोदी रहे. कार्यक्रम में खाद्य आपूर्ति मंत्री सह गया जिला के प्रभारी मंत्री श्याम रजक ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार गरीबों की नहीं, बल्कि अमीरजादों की है. केंद्र सरकार बिहार के साथ बजट भेजने में नाइंसाफी कर रही है. ऐसे लोगों को बिहार में घुसने नहीं देंगे.
संपर्क यात्र के प्रदेश प्रभारी व पूर्व विधायक सतीश कुमार ने कहा कि हम मिट जायेंगे, मर जायेंगे पर एकता टूटने नहीं देंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सभी महागंठबंधन की सरकार के संकल्प को पूरा करने में अपनी एकजुटता का परिचय देंगे, तो कोई ताकत हमें हरा नहीं सकती. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि गरीबों का विकास करने वाले का क्या हुआ? हवा हो गये. उन्होंने भाजपा नेता सुशील मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में जो सुशील मोदी हैं, वह नरेंद्र मोदी का छोटा रूप हैं. उनके बहकावे नहीं आना है. उन्होंने कहा कि सुमो हर रोज एक सवाल करते हैं. जब वह साथ में थे और वित्त व पशुपालन जैसे विभागउनके पास थे, तो क्या कर रहे थे. विकास योजना का 11 करोड़ रुपया पशुपालन विभाग में ट्रांसफर कराकर घोटाला कर गये थे.
मंत्री विनोद प्रसाद यादव ने कहा कि केंद्र में गरीब विरोधी व कॉरपोरेट की सरकार है. लोकसभा चुनाव में छल करके लोगों को बहका दिया. विधायक कृष्णनंदन यादव ने कहा पूर्व सीएम नीतीश कुमार ने जो काम किया है. वह इतिहास बन गया है. लोकसभा में नटवरलाल (नमो) आया और धोखा देकर चला गया. उन्होंने कहा कि आरएसएस के लोग देशद्रोही हैं. राष्ट्रीय ध्वज नहीं फहराकर भगवा ध्वज फहराते हैं. सभा में विधायक ज्योति देवी ने कहा नीतीश कुमार ने सभी वर्ग व समुदाय को सम्मान व लाभ दिलाया. मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने टोलासेवकों व विकास मित्रों को खुद पॉलिसी बनाने का अधिकार दिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से सरकार की योजनाएं गांवों तक ले जाने की अपील की. पूर्व विधायक महेश सिंह यादव ने कहा कि नमा को ठगवा कहा. उन्होंने कहा कि ठगवा आया व ठगकर चला गया. लोग ऐसे ठग से सावधान रहें. पूर्व विधायक अजय पासवान ने कहा कि राज्य सरकार ने न्याय के साथ विकास किया. नीतीश के बाद मांझी सरकार ने महिला सशक्तीकरण व अत्यंत पिछड़ा को आरक्षण दिया. विधान पार्षद अनुज कुमार सिंह ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए हर प्रखंड में पार्टी का कार्यालय खोलने की जरूरत है. विधान पार्षद उपेंद्र प्रसाद ने संगठन को मजबूत करने पर बल दिया. पार्टी के वरिष्ठ नेता रामेश्वर यादव ने कहा कि वह काफी पुराने राजनीतिक कार्यकर्ता हैं. उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा था. सीएम की पैरवी पर संचालन कर रहे अभय कुशवाहा ने बोलने का अवसर दिया. उन्होंने कहा ऊपर के नेता बैर-भाव छोड़ें. नीतीश कुमार सर्वमान्य नेता हैं, तो पार्टी के महंत प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह हैं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हुई भूल तो हुई भूल, अब न छुएंगे कमल का फूल. जदयू के महानगर अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद उर्फ राजू वर्णवाल ने कहा कि नौ वर्षो में विकास पटरी पर आ गया है. जिलाध्यक्ष अभय कुशवाहा ने कहा कि अब कार्यकर्ता सजग हो गये हैं. अब भूल नहीं करनेवाले हैं.
डीडीसी की बेटी की शादी में नहीं पहुंचे सीएम: उपविकास आयुक्त विजय कुमार की बेटी प्रीति की शादी में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को शरीक होना था, लेकिन गया में संपर्क यात्र रैली के संबोधन के बाद वह जहानाबाद एक कार्यक्रम में शरीक होने चले गये. वहां से वह गया न लौटकर पटना के लिए रवाना हो गये. पहले उनका गया आने का कार्यक्रम निर्धारित था. लेकिन, बुधवार को अचानक वह गांधी मैदान में 11 बजे ही कार्यकर्ता सम्मेलन में शरीक हो गये. इधर, डीडीसी की बेटी की शादी चंदौती स्थित नारायणगढ़ से संपन्न हुई. इसमें कई मंत्री, विधायक, विधान पार्षद के अलावा अन्य नेता उपस्थित हुए. जिला पर्षद अध्यक्षा सुधा देवी व उपाध्यक्ष डॉ शीतल प्रसाद यादव भी पहुंचे. जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल, एसएसपी निशांत कुमार तिवारी के अलावा जिले के लगभग सभी अधिकारी व गण्यमान्य मौजूद हुए.