27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर उतरे वामपंथी

गया: बगहा पुलिस फायरिंग के विरोध में वामदलों का बिहार बंद को सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और दुकानें बंद करायीं. पार्टी नेता रीता वर्णवाल, कारू मांझी, सुदामा राम, श्रीचंद दास, बेबी मिश्र, मालो देवी, प्रकाश मांझी, श्याम लाल प्रसाद आदि बंद को सफल बनाने में जुटे थे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने […]

गया: बगहा पुलिस फायरिंग के विरोध में वामदलों का बिहार बंद को सफल बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता सड़क पर उतरे और दुकानें बंद करायीं. पार्टी नेता रीता वर्णवाल, कारू मांझी, सुदामा राम, श्रीचंद दास, बेबी मिश्र, मालो देवी, प्रकाश मांझी, श्याम लाल प्रसाद आदि बंद को सफल बनाने में जुटे थे.

पार्टी कार्यकर्ताओं ने कुछ देर के लिए समाहरणालय के पास सड़क जाम कर दी. इससे कुछ देर तक यातायात व्यवस्था चरमरा गयी. नेताओं ने बगहा गोली कांड के लिए वहां के डीएम, एसपी समेत सात अधिकारियों को बरखास्त करने, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पद से त्याग पत्र देने, मृतक के आश्रितों को दस -दस लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की.

इस दौरान बेलागंज में बंद करा रहे 95 लोगों को गिरफ्तार किया गया. हालांकि, बाद में छोड़ दिया गया. जिला सचिव निरंजन कुमार ने कहा कि सरकार की तानाशाही रवैये व जन विरोधी नीतियों के विरोध में आंदोलन तेज किया जायेगा. बंद समर्थकों ने खिजरसराय, इस्लामपुर, शांति नगर, कड़वा, नयी बाजार, गया-टिकारी कुर्था मार्ग को मऊ के निकट सुबह छह बजे से ही सड़क जाम कर दी गयी.

इससे यातायात बाधित रहा. टिकारी व बेलागंज में भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने दुकानें बंद करायीं. गया-डोभी में गया चतरा रोड कोठबारा में जीटी रोड कुछ देर जाम किया. राम लखन प्रसाद, रामदीप पासवान, शिला वर्मा, गणोश प्रसाद, कुलदीप प्रसाद आदि के नाम शामिल हैं. टिकारी में राम प्यारे यादव, सुभाष शर्मा, पुलेंद्र, अखिलेश पासवान, खिजरसराय में विनोद पासवान, राजू पासवान, संजय पासवान आदि नेतृत्व कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें