23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 को लगेगा रोजगार मेला

गोविंदपुर. प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा. जीविका प्रभारी सुधांशु तेज प्रताप ने बताया कि इस दौरान 18 से 35 वर्ष आयु वाले लोगों का रोजगार के लिए निबंधन किया जायेगा. कार्यक्रम में निजी कंपनियों के संचालक व अन्य हिस्सा लेंगे. कार्रवाई नहीं होने से निराशा धमौल. स्थानीय कच्ची तालाब […]

गोविंदपुर. प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को रोजगार मेला का आयोजन किया जायेगा. जीविका प्रभारी सुधांशु तेज प्रताप ने बताया कि इस दौरान 18 से 35 वर्ष आयु वाले लोगों का रोजगार के लिए निबंधन किया जायेगा. कार्यक्रम में निजी कंपनियों के संचालक व अन्य हिस्सा लेंगे. कार्रवाई नहीं होने से निराशा धमौल. स्थानीय कच्ची तालाब स्थित पंचायत भवन के पास गैरमजरूआ जमीन पर दखल को लेकर कार्रवाई नहीं होने से लोगों में निराशा है. बताया जाता है 14 नवंबर को सीओ जयराम सिंह ने जांच के दौरान इस भूमि की मापी का आश्वासन दिया था. परंतु, कोई कार्रवाई नहीं होने से लोगों में तरह- तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गयी है. सड़क जर्जर से परेशानी गोविंदपुर. प्रखंड मुख्यालय से फतेहपुर मोड़ तक की सड़क जर्जर होने से लोगों को परेशानी हो रही है. यह सड़क थाली रोड से ककोलत पर्यटक स्थल तक भी जाती है. सड़क पर दर्जनों ठोकर रहने से वाहनों का परिचालन बूरी तरह प्रभावित हो रहा है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से इसकी मरम्मत की मांग की है. धान फसल प्रभावित गोविंदपुर प्रखंड क्षेत्र में धान की फसल को बूरी तरह प्रभावित हुई है. किसान योगी प्रसाद यादव, तुलसी यादव आदि ने बताया कि फसल में रोग लग जाने के कारण पैदावार प्रभावित हुआ है. धान की तैयार फसल में अज्ञात रोग लगने से किसान परेशान है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें