गया: गया के क्रिकेट खिलाड़ियों को इंगलैंड जाकर बेहतर प्रशिक्षण पाने का मौका मिलेगा. क्रिकेट टैलेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत अंडर-19 ग्रुप के 165 खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा. ट्रेनिंग के दौरान सफल खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण के लिए इंगलैंड भेजा जायेगा.
इसमें तीन ग्रुप बनाये जायेंगे. अंडर-13, 16 व 19. गया में 29 व 30 नवंबर को गांधी मैदान स्थित हरिहर सुब्रrानियन स्टेडियम में खिलाड़ियों का ट्रायल लिया जायेगा. खिलाड़ी एक हजार का शुल्क जमा कर इसमें भाग ले सकते हैं. सोमवार को गया पहुंचे क्रिकेट टैलेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम के संयोजक मिहिर दिवाकर ने होटल रॉयल सूर्या में आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी.
श्री दिवाकर ने बताया कि टैलेंट प्रोग्राम के तहत बिहार के 10 जिलों से खिलाड़ियों का चयन होगा. इनमें गया के अलावा पटना, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सीवान, बेगूसराय, भागलपुर व बक्सर के नाम फाइनल हो चुके हैं. सभी जिलों से निर्धारित तीनों ग्रुपों से कुल 165 खिलाड़ियों का चयन होगा.
इंगलैंड जाने का मिल सकता है मौका: श्री दिवाकर ने बताया कि पूरे बिहार को मिला कर अंडर-13 ग्रुप से 55, अंडर-16 ग्रुप से 55 व अंडर-19 ग्रुप से 55 खिलाड़ियों का चयन होगा. इसके बाद खिलाड़ियों की ट्रेनिंग लखनऊ, दिल्ली व बोकारो में होगी. इसके लिए खिलाड़ियों को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा. इस प्रक्रिया के बाद हर ग्रुप से 15 बेहतरीन खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा, जो भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के नेतृत्व में इंग्लैंड में एक महीने का प्रशिक्षण पा सकेंगे. प्रेसवार्ता में यंग ब्वायज क्रिकेट क्लब के सचिव अखिलेश सिंह व मनोज विद्यार्थी मौजूद थे.