फोटोग्रामीण चिकित्सक सेवा समन्वय समिति की बैठक में लिया गया निर्णयजिला अध्यक्ष ने शेष सभी पंचायतों में कमेटी गठित करने का दिया निर्देशसंवाददाता, गयाग्रामीण चिकित्सक सेवा समन्वय समिति की जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को गांधी मंडप में हुई. इसमें सर्वसम्मति से 26 नवंबर को मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं रखने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता कर रहे समिति के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार जया ने सभी प्रखंड अध्यक्षों को बची हुई पंचायतों में कमेटी गठित करने का निर्देश दिया. समिति के सचिव व शेरघाटी के उपप्रमुख कृष्णनंदन कुमार ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस साल के अंत तक सभी ग्रामीण चिकित्सकों को प्रशिक्षित करने का भरोसा दिलाया था. लेकिन, अब तक उस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है. इससे ग्रामीण चिकित्सकों में असंतोष है. अगर जल्द प्रशिक्षण नहीं दिलाया गया, तो ग्रामीण चिकित्सक सरकार के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होंगे. महासचिव राजाराम बाबू ने सदस्यता अभियान तेज कर अधिक से अधिक सदस्य बनाने पर बल दिया. उपाध्यक्ष दिलीप कुमार ने जदयू चिकित्सक प्रकोष्ठ में 24 ग्रामीण चिकित्सकों को महत्वपूर्ण पद दिये पर प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एलपी सिंह का आभार जताया. बैठक में कारू मेहरा, श्रीकांत प्रसाद, अर्जुन प्रसाद, विजय कुमार व अरुण कुमार आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे समस्याएं
फोटोग्रामीण चिकित्सक सेवा समन्वय समिति की बैठक में लिया गया निर्णयजिला अध्यक्ष ने शेष सभी पंचायतों में कमेटी गठित करने का दिया निर्देशसंवाददाता, गयाग्रामीण चिकित्सक सेवा समन्वय समिति की जिला कार्यकारिणी की बैठक रविवार को गांधी मंडप में हुई. इसमें सर्वसम्मति से 26 नवंबर को मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं रखने का निर्णय लिया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement