नगर पंचायत ने दुकानों से किराया वसूलने में दिखायी सख्ती संवाददाता, बोधगया नगर पंचायत ने माया सरोवर (थाई मंदिर) के समीप स्थित दुकानों से बकाया किराया वसूलना शुरू कर दिया है. शनिवार को एक दिन में नगर पंचायत को करीब डेढ़ लाख रुपये की वसूली की. गौरतलब है कि नगर पंचायत ने नोटिस जारी करते हुए दुकानदारों को चेतावनी दी थी कि तीन दिनों के अंदर बकाया किराया का भुगतान नहीं किया गया, तो दुकानों को सील कर दिया जायेगा. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी एसके लाल ने बताया कि नोटिस प्राप्ति व प्रभात खबर में प्रकाशित खबर के बाद कई दुकानदारों ने नगर पंचायत कार्यालय में किराये का भुगतान किया. करीब डेढ़ लाख रुपये की वसूली हुई. उन्होंने बताया कि बचे हुए दुकानदारों द्वारा अगले तीन दिनों में किराये का भुगतान नहीं किये जाने पर उनकी दुकानों को सील करने की कार्रवाई शुरू की जायेगी. श्री लाल ने बताया कि ऐसे भी मामले प्रकाश में आये हैं कि दुकानें किसी के नाम आवंटित हैं और किराये पर लेकर कोई दूसरा चला रहा है. ऐसे लोगों की पहचान कर किराया वसूला जायेगा. उन्होंने बताया कि उक्त मार्केट परिसर में 119 दुकानें हैं. लगभग नौ लाख रुपये किराये के रूप में बकाया है. इसमें बिरला धर्मशाला के पश्चिम सुपर मार्केट की दुकानें भी शामिल हैं. यहां कुल 182 दुकानों के लिए जगह आवंटित की गयी है.
BREAKING NEWS
एक दिन में वसूले डेढ़ लाख
नगर पंचायत ने दुकानों से किराया वसूलने में दिखायी सख्ती संवाददाता, बोधगया नगर पंचायत ने माया सरोवर (थाई मंदिर) के समीप स्थित दुकानों से बकाया किराया वसूलना शुरू कर दिया है. शनिवार को एक दिन में नगर पंचायत को करीब डेढ़ लाख रुपये की वसूली की. गौरतलब है कि नगर पंचायत ने नोटिस जारी करते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement