28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया एयरपोर्ट पर लगेगी थर्मल स्कैनिंग मशीन : डॉ मिश्रा

फोटो– राज्य सर्वेक्षण पदाधिकारी ने इबोला बीमारी से बचाव के लिए तैयारियों की समीक्षा की- आइसोलेशन सेंटर के बनाने के लिए जगह की तलाश- मगध मेडिकल कॉलेज व संक्रामक रोग अस्पताल का किया निरीक्षणसंवाददाता, गयाइंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलेंस प्रोग्राम (आइडीएसपी) के राज्य सर्वेक्षण पदाधिकारी डॉ बीके मिश्रा ने शनिवार को गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निरीक्षण […]

फोटो– राज्य सर्वेक्षण पदाधिकारी ने इबोला बीमारी से बचाव के लिए तैयारियों की समीक्षा की- आइसोलेशन सेंटर के बनाने के लिए जगह की तलाश- मगध मेडिकल कॉलेज व संक्रामक रोग अस्पताल का किया निरीक्षणसंवाददाता, गयाइंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलेंस प्रोग्राम (आइडीएसपी) के राज्य सर्वेक्षण पदाधिकारी डॉ बीके मिश्रा ने शनिवार को गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का निरीक्षण किया. उन्होंने खतरनाक बीमारी इबोला से बचाव के लिए हवाई अड्डे पर थर्मल स्कैनिंग मशीन लगाने की बातें कहीं. उन्होंने हवाई अड्डे के अधिकारियों, सिविल सर्जन व मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के अधीक्षक से विचार-विमर्श किया. आइसोलेशन सेंटर खोलने के लिए जगह की तलाश में मगध मेडिकल कॉलेज व संक्रामक रोग अस्पताल का भी निरीक्षण किया.डॉ मिश्रा ने बताया कि इबोला काफी खतरनाक व तेजी से फैलने वाली बीमारी है. इससे पीडि़त 90 प्रतिशत मरीजों की मौत हो जाती है. इस बीमारी से बचाव के लिए विश्व के किसी देश में दवा व टीका उपलब्ध नहीं है. मुख्य रूप से यह बीमारी पश्चिमी अफ्रीकी देशों ग्रिनिया, लिबेरिया, सियेरालियोन व नाइजिरिया में मौत के रूप में उभरी है. हालांकि, अब तक अपने देश में एक भी मरीज नहीं मिला है. पर, एहतियात के तौर पर आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि प्रभावित देशों के कॉन्ट्रैक्ट में रहे लोग इबोला से संक्रमित हो सकते हैं. इस बीमारी में बुखार, कमजोरी, सिर में दर्द, गले में खराश व उलटी-दस्त आदि की शिकायत होती है. सावधानी ही इस बीमारी से एकमात्र बचाव है. साबुन से हाथ अवश्य धोना चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें