31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल के संचालक से मांगी दस लाख रुपये रंगदारी (पेज वन की खबर)

प्रतिनिधि,आमसआमस थाना क्षेत्र के हमजापुर निवासी व होली फैमिली पब्लिक स्कूल के संचालक हाजी मोहम्मद नसीमुद्दीन से दस लाख रुपये रंगदारी मांगे जाने का मामला प्रकाश में आया है इस संबंध में स्कूल संचालक ने शनिवार की शाम आमस थाना में एक आवेदन देकर शिकायत किया है. आवेदन में लिखा गया है कि 19 नवंबर […]

प्रतिनिधि,आमसआमस थाना क्षेत्र के हमजापुर निवासी व होली फैमिली पब्लिक स्कूल के संचालक हाजी मोहम्मद नसीमुद्दीन से दस लाख रुपये रंगदारी मांगे जाने का मामला प्रकाश में आया है इस संबंध में स्कूल संचालक ने शनिवार की शाम आमस थाना में एक आवेदन देकर शिकायत किया है. आवेदन में लिखा गया है कि 19 नवंबर को शाम में मोबाइल नंबर -7765804641 से फोन आया. फोन करने वाला अपना नाम असलम राजा बताया और कहा कि दस लाख रुपये रंगदारी दो बरना जान मार दिया जायेगा. शुक्रवार की रात्रि करीब साढ़े नौ बजे हमजापुर सिथत आवास पर गोली चलाने की बात भी आवेदन में दर्ज है. शनिवार की दोपहर पुन: उक्त नंबर से फोन आया औ कहा गया कि रात में गोली चलाना चेतावनी थीअगर पैसा न मिला तो हमजापुर व कलवन स्थित स्कूल पर बम की बारिश होगी. इसके आलावा आवेदन में यह भी लिखा गया है कि 26 जुलाई 2014 मोबाइल नंबर-9470492944 से भी कॉल आया था. जिसमें एक लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी. इस संबंध में आमस थाना में केस नंबर 103/14 दर्ज किया गया था. स्कूल के संचालक ने पुलिस से गुहार लगायी है कि शीघ्र उचित कार्रवाई की जाये ताकि मुझे, स्कूल के बच्चों व शिक्षकों पर कोई खतरा न हो. इस संबंध में पूछे जाने पर आमस थानाध्यक्ष अर्जुन प्रसाद ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और जल्द कार्रवाई होगी. रंगदारी मांगे जाने व गोलीबारी की घटना के बाद स्कूल संचालक व परिवार के लोग काफी दहशत में है व पुलिस से सुरक्षा की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें