गया: नगर निगम द्वारा भवन कर में की गयी वृद्धि के विरोध में नागरिक संघर्ष मोरचा की बैठक सेंट्रल बिहार चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के कार्यालय में हुई.
बैठक में निर्णय लिया गया कि टैक्स वृद्धि के विरुद्ध आंदोलन किया जायेगा. हालांकि इसके पहले मुख्यमंत्री से मिल कर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया.
बैठक में मोरचा के अध्यक्ष रामजी प्रसाद अग्रवाल, सचिव बृजनंदन पाठक, चैंबर के अध्यक्ष डीके जैन, महासचिव राजेश प्रसाद, नगर विकास परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष मसउद मंजर, अरविंद कुमार, राम कुमार मेहता, डॉ राम सेवक प्रसाद सिंह, गोवर्धन प्रसाद वर्णवाल, ओम प्रकाश सेठ, आदि मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता रामजी प्रसाद अग्रवाल ने की.