गया: पूर्व-मध्य रेलवे धनबाद मंडल के डीआरएम सुधीर कुमार मंगलवार को गया जंकशन पर स्पेशल सैलून से तीन बजे शाम में पहुंचे.
वह कोडरमा जंकशन पर कार्यक्रम में शामिल होने आये हुए थे.
इसके बाद वह निजी यात्र में गया जंकशन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मार्शलिंग यार्ड में गार्ड व ड्राइवर रनिंग रूम जाकर वहां का हाल जाना.
शाम छह बजे स्पेशल सैलून से धनबाद लौट गये. रेल सूत्रों के अनुसार, अधिकारियों को गार्ड व ड्राइवर रनिंग रूम में सुविधा पर विशेष ध्यान देने की बात कही. निरीक्षण के दौरान कई बिंदुओं पर चर्चा की. इस मौके पर कॉमर्शियल सुपरवाइजर साबिर हैदर खान, एसएस विपिन कुमार, आरपीएफ सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार सहित रेलवे के कई वरीय अधिकारी मौजूद थे.