बोधगया: खुफिया विभाग द्वारा पटना में दो आतंकियों के घुसने की सूचना से चौकस पुलिस ने मंगलवार को बोधगया के कई होटलों की जांच-पड़ताल की. सिटी एसपी चंदन कुशवाहा के नेतृत्व में इस दौरान महाबोधि मंदिर में पहले से तैनात सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा भी की गयी.
सिटी एसपी ने लगभग आधे घंटे तक मंदिर परिसर का निरीक्षण किया व यहां तैनात जवानों को आवश्यक निर्देश दिया. सुरक्षा की समीक्षा के दौरान हैंड मेटल डिटेक्टर व डॉग स्क्वाड का भी उपयोग किया गया. महाबोधि मंदिर के बाहर लाल पत्थर पर बैठे कई लोगों की इस बीच मेटल डिटेक्टर से जांच भी की गयी.
इसके बाद मंदिर के करीब रहे होटलों की रजिस्टरों व कमरों की जांच की गयी. हालांकि, पर्यटन सीजन नहीं होने के कारण अधिकतर होटल खाली हैं. बोधगया थानाध्यक्ष टीएन तिवारी ने बताया कि मंदिर की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में जवान तैनात हैं व हर वक्त चौकस भी हैं.