बोधगया: महाबोधि मंदिर परिसर स्थित बोधिवृक्ष के नवजात पौधे को लुंबनी(नेपाल) के माया देवी मंदिर परिसर में लगाया जायेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को नेपाल यात्र पर इसे अपने साथ ले जायेंगे.
इस पौधे को 28 नवंबर को माया देवी मंदिर परिसर में लगाया जायेगा. शुक्रवार को बोधिवृक्ष के नन्हें पौधे को भारत में प्रतिनियुक्त नेपाल के कॉन्सुलेट जेनरल कृष्ण चैतन्य ने महाबोधि मंदिर के गर्भ गृह में बीटीएमसी के सचिव एन दोरजी से प्राप्त की.
इससे पहले बौद्ध भिक्षुओं द्वारा सूत्र पाठ किया गया व वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून के पौधा विशेषज्ञों डॉ अमित पांडेय व सुरेश चंद्रा ने नवजात पौधे की सेहत की जांच की. गौरतलब है कि इससे पहले राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी भी वियतनाम यात्रा के दौरान बोधिवृक्ष के नवजात पौधे साथ ले गये थे. उसे वियतनाम के प्रसिद्ध मंदिर में लगाया गया था.