गया: जिला पर्षद नियोजन इकाई के विभिन्न इंटर स्कूलों में शिक्षक के रिक्त पदों के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गयी. जिला पर्षद नियोजन इकाई के लिए एसइटी उत्तीर्ण प्रशिक्षित व अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों से आवेदन जिला स्कूल में लिया जा रहा है.
अभ्यर्थियों से 10 जुलाई तक आवेदन लिये जायेंगे. नगर पंचायत शेरघाटी, टिकारी व बोधगया तथा गया नगर निगम नियोजन इकाई में आवेदन के लिये अब तक तिथि घोषित नहीं किये जाने के कारण अनिश्चितता बरकरार है. इससे जिले के बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों में रोष व्याप्त है.
अभ्यर्थियों का मानना है कि सभी नियोजन इकाई में एक साथ आवेदन लिया जाते तो बार-बार नहीं आना पड़ता.