गया: कलेक्ट्रेट स्तर के सभी पदाधिकारियों के कार्यो की समीक्षा बैठक सोमवार को समाहरणालय सभा कक्ष में हुई. इसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी बाला मुरुगन डी ने की.
इस दौरान श्री मुरुगन ने डीटीओ सुरेंद्र झा से कहा कि वाहनों के परमिट की शर्तो का उल्लंघन करने पर सुसंगत धारा के तहत कार्रवाई करें. उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को वाहनों में तेज व कर्कश आवाज में गीत बजाये जाने पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि वे रजिस्टर का चेक सही ढंग से करें.
कर्मियों के साथ साप्ताहिक बैठक में नियत समय के साथ कार्यो का निबटारा करें. समय सीमा में काम नहीं करने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. बैठक में समाहरणालय के विभिन्न शाखाओं के कार्यो की समीक्षा की गयी. बैठक में डीडीसी गिरिवर दयाल सिंह, अपर समाहर्ता व सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.