गया: प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के मुख्य सचिव जन शिकायत कोषांग के प्रभारी उप सचिव मो बशीर ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, ग्रामीण विकास विभाग, पर्यटन विभाग, ऊर्जा विभाग, कला संस्कृति व युवा विभाग, नगर विकास व आवास विभाग व विधि विभाग के प्रधान सचिवों को पत्र लिख कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
ज्ञातव्य है कि गया नगर निगम के वार्ड 11 के पार्षद शशि किशोर शिशु ने सेवायात्र के दौरान मुख्यमंत्री को ज्ञापन दे शहर की मुख्य समस्याओं पर अनका ध्यान आकृष्ट कराया था. वार्ड पार्षद ने कहा था कि 2007-08 में किलरेस्कर कंपनी द्वारा साढ़े 11 करोड़ रुपये का टेंडर हुआ था.
ब्रह्नायोनी पहाड़ के निकट पानी टंकी बना कर पाइप लाइन से रामपुर, एपी कॉलोनी, पुलिस लाइंस, गेवाल बिगहा, गांगो बिगहा आदि (पश्चिमी क्षेत्र) में पानी की समस्या दूर करनी थी. अब तक न पानी टंकी बनी और न ही समस्या दूर हुई. 2009-10 में एपीएल, बीपीएल के लिए सर्वेक्षण तो हुआ, लेकिन अब तक किसी का कार्ड नहीं बना और न ही कूपन बंटा.
उन्होंने इसकी जांच कर कार्रवाई, शहर के लिए न्यूनतम 50 मेगावाट बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने व वर्ल्ड हेरिटेज से जोड़ने, पितृपक्ष को राष्ट्रीय मेला घोषित करने, सभी 54 पिंड वेदियों का जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण, प्रेतशिला पहाड़ को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने, वेदी के पास धर्मशाला बनाने, सीताकुंड को रामायण सर्किट से जोड़ने, पितृपक्ष मेले के दौरान गया से पुनपुन के बीच दो जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने व धार्मिक स्थलों को अतिक्रमणमुक्त करा पार्क बनवाने की मांग की थी.