गया: मदरसा तरती-उल कुरान का वार्षिक समारोह का आयोजन प्रबंधक मौलाना कारी अजमतुल्लाह नदवी की देखरेख में किया गया. इस मौके पर नदवी ने दूर- दराज से आये हुए लोगों व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कुरान पाक एक बहुत ही महत्वपूर्ण किताब है. कुरान पाक में अल्ला तआला दुनिया में बसने वाले मानवों को जिंदगी गुजारने का तरकीब बताया है और इसके बताये मार्ग पर चलने की सलाह दी है.
इस मौके पर मुख्य अतिथि इसलामिक विश्वविद्यालय नदवतुल उलमा व विश्वविद्यालय लखनऊ के करात विभाग के विभागाध्यक्ष कारी मोहम्मद मुबीन ने कहा कि छात्र देश के भविष्य होते हैं. जीवन में आगे बढ़ने के लिए सच्चई के मार्ग पर चलें. किसी प्रकार का लोभ लालच में नहीं फंसे. सही मार्ग पर चल कर ही तरक्की का रास्ता खुलता है.
इस समारोह की अध्यक्षता इस मदरसा के संस्थापक व जमीअतुल उलम ए बिहार के उपाध्यक्ष कारी मोहम्मद फतह उल्लाह कुद्दूसी ने की. इस समारोह में इस मदरसा के विद्यार्थी भी शामिल थे. इस वर्ष हाफीजे कुरान होने वालों में मोहम्मद मिन्हाज अली, मु कोनैन, मोहम्मद इम्तियाज, मोहम्मद अताउल्लाह, मोहम्मद शाने अली, मोहम्मद कासिफ, मोहम्मद वसीम आदि लोगों का नाम शामिल है. रविवार की सुबह मदरसा तरती-उल कुरआन का वार्षिक परीक्षा भी हुई.