22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवजात को पोलियो ड्राप पिलाकर सीएम ने अभियान का की शुरूआत

फोटो-संवाददाता, बोधगयापल्स पोलियो उन्मूलन अभियान का शुभारंभ रविवार को प्रखंड के बैजूबिगहा महादलित टोला में नवजात बच्चों को पोलियो की दो बूंद खुराक पिला कर किया गया. सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र चौधरी, बीडीओ अजय कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ उदय नारायण सिन्हा सहित अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से बच्चों […]

फोटो-संवाददाता, बोधगयापल्स पोलियो उन्मूलन अभियान का शुभारंभ रविवार को प्रखंड के बैजूबिगहा महादलित टोला में नवजात बच्चों को पोलियो की दो बूंद खुराक पिला कर किया गया. सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ सुरेंद्र चौधरी, बीडीओ अजय कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ उदय नारायण सिन्हा सहित अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाया. इस अभियान का शुभारंभ करते हुए सीएस व डीआइओ ने पांच वर्ष से सभी छोटे बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने की अपील लोगों से की. गौरतलब है कि इस अभियान के तहत प्रखंड के लगभग 41 हजार घरों में 51 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाया जाना है. हाउस-टू-हाउस जाकर वैक्सीन पिलाने के लिए 97 टीम को लगाया गया है. वहीं, चौक-चौराहा, बस स्टैंड, बोधगया मंदिर सहित अन्य जगहों के लिए 18 ट्रांजिट टीम व दो मोबाइल टीम लगाये गये हैं. इस कार्य की देखरेख व गुणवत्ता की जांच के लिए 34 सुपरवाइजर भी जुटे हैं. इस मौके पर डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ अमजद अली, एसीएमओ डा राधा प्रसाद, डा मनोज कुमार, हेल्थ मैनेजर डा मुरारी प्रसाद सिंह, यूनिसेफ के एसआरसी आशा कुमारी, सीडीपीओ शिप्रा वर्मा, बीसीएम दिनेश राय, एसएमसी वाईएन राय, बीएमसी नीरज कुमार अंबष्ठ, प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक महेश कुमार, अमरेंद्र कुमार, एएनएम रीभा रंजन, आशा संजू कुमारी, सेविका सोना देवी, शब्बा सुल्ताना, महेंद्र कुमार, प्रवीण किशोर व मनोज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें