* एसटीइटी उत्तीर्ण प्रशिक्षित व अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों से लिये जायेंगे आवेदन
* इंटर स्कूल शिक्षक भरती
* जिला पर्षद नियोजन इकाई के लिए जिला स्कूल में लिये जायेंगे आवेदन
गया : जिले के विभिन्न इंटर स्कूलों में शिक्षक की भरती के लिए सोमवार से आवेदन लिये जायेंगे. जिला पर्षद नियोजन इकाई के लिए जिला स्कूल में आवेदन लेने की व्यवस्था की गयी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) कुमारी रजनी अंबष्ठा ने बताया कि 24 जून से 10 जुलाई तक एसइटी उत्तीर्ण प्रशिक्षित व अप्रशिक्षित अभ्यर्थियों से आवेदन लिये जायेंगे.
जिले के इंटर स्कूलों में शिक्षकों के 2214 पद रिक्त हैं. विभिन्न नियोजन इकाई में अलग-अलग आवेदन लिये जायेंगे. जिला पर्षद नियोजन इकाई का आवेदन जिला स्कूल में लिया जायेगा. इसी प्रकार नगर निगम नियोजन इकाई, शेरघाटी, टिकारी व बोधगया नगर पंचायतों में भी आवेदन लिये जायेंगे.
उन्होंने बताया कि अब तक रोस्टर फाइनल नहीं किया गया है. इस कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि किस कोटि के लिए कितने पद आरक्षित हैं. इसमें राज्य के किसी भी जिले के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन एसइटी उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा.
* 50 शिक्षकों का हुआ तबादला
* शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव से अनुमोदन प्राप्त कर डीडीसी ने जारी किया आदेश
* लंबे समय से ट्रांसफर की बाट जोह रहे शिक्षकों में प्रसन्नता
गया : बिहार जिला पर्षद माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षक (नियोजन व सेवा शर्ते) नियमावली, 2006 की कंडिका 10 के आलोक में गया जिला पर्षद नियोजन इकाई के 112 नियोजित माध्यमिक शिक्षकों ने ट्रांसफर के लिए आवेदन किया था. जिला पर्षद पैनल निर्माण समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के बाद पैनल सूची को अनुमोदन के लिए शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के पास भेजा गया था.
वहां से अनुमोदन प्राप्त होने के बाद इनमें से 50 शिक्षकों का ट्रांसफर कर दिया गया. इसकी सूची डीडीसी ने शुक्रवार को देर शाम जारी की. शिक्षकों को 20 दिन के अंदर नये विद्यालयों में योगदान करने निर्देश दिया गया है.
बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव सह मगध प्रमंडल प्रभारी नर्मदेश्वर शर्मा ‘पन्ना’, जिला सचिव ब्रजभूषण सिंह चौहान, नियोजित शिक्षक नेता जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार, रविशंकर पांडेय, मुरली पांडेय, धन्नंजय कुमार, जगनारायण कुमार, मो आबिद हुसैन, मुन्ना कुमार, दिलीप कुमार, संगीता कुमारी, बबीता कुमारी, कल्पना मनीष, महेश प्रसाद आदि ने विधान पार्षद संजीव श्याम सिंह, जिला पर्षद अध्यक्ष नीमा देवी, उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद, नियोजन समिति के सदस्य कृष्णा यादव, डीडीसी गिरिवर दयाल सिंह, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) रजनी अंबष्ठा के प्रति आभार प्रकट किया है.