31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकता भवन में नियोजन मेला 26 व 27 को

* 2000 को मिलेगी नौकरी* गया कॉलेज के एकता भवन में रहेगी 20-25 कंपनियांगया : बिहार सरकार के श्रम संसाधन प्रादेशिक नियोजनालय गया के तत्वावधान में बेरोजगारों की कार्यक्षमता को देखते हुए रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए 26 व 27 जून को दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है. गया कॉलेज के […]

* 2000 को मिलेगी नौकरी
* गया कॉलेज के एकता भवन में रहेगी 20-25 कंपनियां
गया : बिहार सरकार के श्रम संसाधन प्रादेशिक नियोजनालय गया के तत्वावधान में बेरोजगारों की कार्यक्षमता को देखते हुए रोजगार का अवसर प्रदान करने के लिए 26 व 27 जून को दो दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है.

गया कॉलेज के एकता भवन में लगभग 20-25 कंपनियां 2013-14 के नियोजन मेले में भाग लेने की संभावना है. इसमें 2000 से अधिक लोगों की बेरोजगारी दूर होगी. नियोजन पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि आर्थिक वैश्वीकरण के इस दौर में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय नियोजन बाजारों में नये-नये अवसर विकसित हुए हैं. लेकिन असंगठित क्षेत्र या निजी क्षेत्र में ही विकसित हुए हैं.

इसका लाभ सभी वर्गो को नहीं मिल रहा है. इसके लिए श्रम संसाधन विभाग द्वारा भरपूर प्रयास किया जा रहा है. इस दो दिवसीय मेले में पहले दिन समाज के कमजोर महिला, अल्पसंख्यकों व नि:शक्त व्यक्तियों को रोजगार का अवसर प्रदान होगा.

दूसरे दिन सभी वर्गो के लिए यह मेला आयोजित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस मेले में सैमसंग इलेक्टॉनिक प्राइवेट लिमिटेड, अगेइस लिमिटेड इस्सर ग्रुप जमशेदपुर, अपेक्स मार्केटिंग लिमिटेड, शिव शक्ति ग्रुप ऑफ कंपनी, नव बहारत फर्टीलाइजर, प्रतिभा सिंटेक्स लिमिटेड प्रीतमपुर धार, बर्धमान टेक्सटाइल्स सोलेन एमपी, मयूर फैब्रिक्स पंजाब, कमांडो सिक्ययूरिटी जमशेदपुर, भारत इंडस्ट्रियल सिक्यूरिटी सर्विस, एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस गया, बजाज एलियांज गया, आइसीआइसीआइ लाइफ इंश्योंरेंस गया, आइडीबीआइ फेडरेल लाइफ इंश्योंरेंस गया आदि कंपनियों
बेरोजगारों को अवसर प्रदान करने के लिए मौजूद रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें