गया : लगातार तीन दिनों से शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था काफी चरमरी है. 24 घंटे में मुश्किल से आठ से दस घंटे ही बिजली मिल पा रही है. वह भी अनियमित रूप से. ऐसे में ऊमस भरी गरमी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है.
यह समस्या चंदौती स्थिति ग्रिड सब स्टेशन के पावर ट्रांसफॉर्मर में आयी तकनीकी खराबी के कारण हुई है. हालांकि, शनिवार को ब्रेकर की गड़बड़ी को दूर कर ली गयी है. रविवार से बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार की उम्मीद की जा रही है. हाल के दिनों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था में गुणात्मक सुधार होने के बाद अचानक ऐसी स्थिति आने से लोगों को पानी के भटकना पड़ा. जानकारी के अनुसार, ग्रिड सब स्टेशन में 50-50 एमवीए के दो पावर ट्रांसफॉर्मर लगे हैं.
टी-1 पावर ट्रांसफॉर्मर से दंडीबाग व एपी कॉलोनी सब स्टेशन को, तो टी-2 से गांधी मैदान, सेंट्रल स्टोर व चेरकी को बिजली की आपूर्ति की जाती है. पावर ट्रांसफॉर्मर(टी-1) के ब्रेकर में तकनीकी खराबी आ जाने के बाद से टी-2 पावर ट्रांसफॉर्मर से बारी-बारी से सभी सब स्टेशनों को बिजली की आपूर्ति की गयी.
अब जब तकनीकी खराबी दूर कर ली गयी है, तत्काल उस पर 15-20 मेगावाट का ही लोड दिया जा रहा है. इस प्रकार अभी ग्रिड का पावर कंजुम करने की अधिकतम क्षमता केवल 40-45 मेगावाट की है. इसके कारण 24 घंटे में महज आठ से दस घंटे ही बिजली उपभोक्ताओं को मिल पा रही है.