प्रतिनिधि, मानपुर नगर निगम वार्ड संख्या 52 के सिद्वार्थपुरी मुहल्ला रोड नंबर दो में पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक विकास नाथ कपुर की पत्नी से शुक्रवार को दोपहर दो ज्वेलर्स साफ करने वाला लोगों द्वारा चकमा देकर लाखों रुपये मूल्य के आभूषण लेकर चंपत हो गया . इस घटना की खबर आस-पास के रहने वाला लोगों के बीच काफी तेजी से फैल गया . काफी लोग दोनों युवकों को खोजता रहा लेकिन तब तक दोनों फरार हो चुका था . इस घटना कि जानकारी डुमरीया थाना के पिपरा गांव में पदस्थापित शाखा प्रबंधक श्री कपुर को दिया . श्री कपुर ने घटना से जुड़ी जानकारी एसएसपी निशांत कुमार तिवारी व मुफस्सिल थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद को दिया . पुलिस घटना स्थल पर जाकर मामले की जांच किया . इस घटना से जुड़ी बातें श्री कपुर ने बताया कि सुबह दस बजे हम घर से कार्यालय के लिए निकल गया . करीब साढे ग्यारह बजे दो युवक मुहल्ला में जवेर्ल्स को साफ-सफाई करने के लिए आया . पहले वह आस-पास के लोगों के घर जाकर महिलाओं को आभूषण साफ करने का बात बताया . इसी दौरान मेरी पत्नी घर के दरवाजे पर खड़ी थी . दोनों ने दो घरों में गया . वह मेरी पत्नी को दरवाजे के पास हाथ में कुछ सामान पकड़ा दिया कि पत्नी आसानी पूर्वक युवक को किचेन में ले गया तथा सोने का कीमती आभूषण को चकमा देकर ले भागा .
BREAKING NEWS
बैंक प्रबंधक की पत्नी को झांसा देकर ठगे जेवरात
प्रतिनिधि, मानपुर नगर निगम वार्ड संख्या 52 के सिद्वार्थपुरी मुहल्ला रोड नंबर दो में पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक विकास नाथ कपुर की पत्नी से शुक्रवार को दोपहर दो ज्वेलर्स साफ करने वाला लोगों द्वारा चकमा देकर लाखों रुपये मूल्य के आभूषण लेकर चंपत हो गया . इस घटना की खबर आस-पास के रहने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement