नौ को दिल्ली चल कर जंतर-मंतर से संसद भवन तक मार्च करने का आ ान फोटो-गया. लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (लियाफी) के तरफ से शुक्रवार को भारतीय जीवन बीमा निगम के मुस्तफाबाद स्थित ब्रांच वन व स्वराजपुरी रोड स्थित ब्रांच टू के कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया. लियाफी के केंद्रीय नेतृत्व के आ ान पर बीमा बिल के कुछ प्रावधानों के अंतर्गत अभिकर्ता व बीमा धारक के हितों को हानि पहुंचाने वाले प्रभावों के खिलाफ हड़ताल कर धरना दिया गया. ब्रांच वन में धरना का नेतृत्व वीरेंद्र कुमार ने किया. उन्होंने बताया कि धरना का मुख्य उद्देश्य बीमाधारकों के पालिसी भुगतान, परिपक्वता भुगतान, बीमा हित लाभ व अन्य सभी प्रकार के भुगतान से टीडीएस की कटौती करना व इसकी सूचना भी नहीं देना जो कि सरासर गलत है आदि के खिलाफ है. अब नौ दिसंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर से संसद भवन तक मार्च कर घेराव किया जायेगा. इस मौके पर ब्रांच वन में लियाफी के पदाधिकारी उपेंद्र शर्मा, महमूद आलम, कैलाश प्रसाद, प्रेमनाथ प्रसाद सिंह शामिल थे. ब्रांच टू के धरना का नेतृत्व श्रीकांत पांडेय व सचिव सुनैना कुमारी कर रही थीं.
BREAKING NEWS
लियाफी ने एलआइसी कार्यालयों के सामने दिया धरना
नौ को दिल्ली चल कर जंतर-मंतर से संसद भवन तक मार्च करने का आ ान फोटो-गया. लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (लियाफी) के तरफ से शुक्रवार को भारतीय जीवन बीमा निगम के मुस्तफाबाद स्थित ब्रांच वन व स्वराजपुरी रोड स्थित ब्रांच टू के कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया. लियाफी के केंद्रीय नेतृत्व के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement